एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Sat, 12 Feb 2022 09:33 PM IST
सार
प्रीति जिंटा ने इस साल आईपीएल मेगा ऑक्शन से दूरी बना ली है। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने बेबी के साथ समय बिताती हुई दिख रही हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
प्रीति जिंटा ने शेयर की ये तस्वीर
दरअसल, मेगा ऑक्शन शुरू होने से ठीक पहले प्रीति जिंटा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में प्रीति अपने बच्चे के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि प्रीति जिंटा ने अपने बेबी को गोद में उठाया हुआ है और वह खुद सेल्फी ले रही हैं। इस दौरान प्रीति के बच्चे का चेहरा तो पूरा नजर नहीं आ रहा। लेकिन एक्ट्रेस के बेबी की एक झलक ही देखने को मिल रही है।
तस्वीर संग लिखा ये कैप्शन
इस तस्वीर के साथ प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘टाटा आईपीएल ऑक्शन को देखने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। इस बार ऑक्शन पैडल की बजाय क्यूट से बेबी को गोद में लिया हुआ है, जो बेहतरीन फीलिंग है। मेरा दिल तेजी से धड़क रहा है और पंजाब किंग्स की नई स्क्वॉड के लिए अब इंतजार नहीं हो रहा है।’ प्रीति की इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस तस्वीर को अब तक 2 लाख 68 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और ये आंकड़ा बढ़ रहा है।
बता दें कि प्रीति जिंटा ने बीते साल नवंबर महीने में दो नन्हे मेहमानों का स्वागत किया था। प्रीति सरोगेसी की मदद से दो जुड़वा बच्चों की मां बनी थीं। मां बनने के बाद से ही प्रीति अपना सारा समय अपने बच्चों के साथ बिता रही हैं।