न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Wed, 02 Mar 2022 12:33 PM IST
सार
PM Modi in Post Budget Webinar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पोस्ट बजट प्रौद्योगिकी आधारित विकास पर वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, जियो स्पेशल सिस्टम, ड्रोन से लेकर सेमी कंडक्टर, और स्पेस तकनीक तक, और क्लीन टेक्नोलॉजी से लेकर 5जी तक, ये सभी सेक्टर्स आज देश की प्राथमिकता हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पोस्ट बजट प्रौद्योगिकी आधारित विकास पर वेबिनार को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा और तेजी से आगे बढ़ता स्टार्टअप ईको-सिस्टम है। मैं हमारे स्टार्टअप्स को भरोसा देता हूं कि सरकार उनके साथ पूरी शक्ति के साथ खड़ी है। बजट में युवाओं की स्किलिंग, रि-स्किलिंग और अप-स्किलिंग के लिए पोर्टल का प्रावधान भी रखा गया है। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार हमारे बजट में sunrise sectors पर खास जोर दिया गया है। आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, जियो स्पेशल सिस्टम, ड्रोन से लेकर सेमी कंडक्टर, और स्पेस तकनीक तक, और क्लीन टेक्नोलॉजी से लेकर 5जी तक, ये सभी सेक्टर्स आज देश की प्राथमिकता हैं।
पीएम गतिशक्ति के विजन के साथ हम आगे बढ़ रहे
पीएम मोदी ने कहा कि आज हम तेजी से घरों का निर्माण कर रहे हैं। रेल, रोड, वॉटर वे और ऑप्टिकल फाइबर पर भी अभूतपूर्व निवेश हो रहा है। इसमें और गति लाने के लिए पीएम गतिशक्ति के विजन के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। इस विजन को तकनीक से कैसे मदद मिल सकती है, इस पर हमें काम करना होगा।
मेडिकल साइंस भी करीब-करीब तकनीक आधारित
पीएम मोदी ने कहा कि आज मेडिकल साइंस भी करीब-करीब तकनीक आधारित हो गया है। ज्यादा से ज्यादा मेडिकल उपकरणों का निर्माण भारत में हो और भारत की जरूरत को ध्यान में रखकर हो, इस पर भी हमें ध्यान देना है।पीएम ने कहा कि आज इकोनॉमी के क्षेत्र में हमारा विजन डिजिटल इकोनॉमी और फिनटेक जैसे आधारों से जुड़ा है। हमारे लिए तकनीक देश को आत्मनिर्भर बनाने का प्रमुख आधार है। इस बार हमारे बजट में Sunrise sectors पर खास जोर दिया गया है।
फिनटेक संबंध में भी भारत ने कमाल किया
पीएम मोदी ने कहा कि फिनटेक संबंध में भी भारत ने कमाल किया है। लोग मानते थे कि हमारा देश इस क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ेगा। लेकिन मोबाइल फोन से फाइनेंशियल एक्टिविटी में हमारे गांव भी जुड़ रहे हैं, इसका मतलब है कि फिनटेक में भी ज्यादा से ज्यादा अधुनिक तकनीक का समावेश आज आवश्यक है।
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पोस्ट बजट प्रौद्योगिकी आधारित विकास पर वेबिनार को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा और तेजी से आगे बढ़ता स्टार्टअप ईको-सिस्टम है। मैं हमारे स्टार्टअप्स को भरोसा देता हूं कि सरकार उनके साथ पूरी शक्ति के साथ खड़ी है। बजट में युवाओं की स्किलिंग, रि-स्किलिंग और अप-स्किलिंग के लिए पोर्टल का प्रावधान भी रखा गया है। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार हमारे बजट में sunrise sectors पर खास जोर दिया गया है। आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, जियो स्पेशल सिस्टम, ड्रोन से लेकर सेमी कंडक्टर, और स्पेस तकनीक तक, और क्लीन टेक्नोलॉजी से लेकर 5जी तक, ये सभी सेक्टर्स आज देश की प्राथमिकता हैं।
पीएम गतिशक्ति के विजन के साथ हम आगे बढ़ रहे
पीएम मोदी ने कहा कि आज हम तेजी से घरों का निर्माण कर रहे हैं। रेल, रोड, वॉटर वे और ऑप्टिकल फाइबर पर भी अभूतपूर्व निवेश हो रहा है। इसमें और गति लाने के लिए पीएम गतिशक्ति के विजन के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। इस विजन को तकनीक से कैसे मदद मिल सकती है, इस पर हमें काम करना होगा।
मेडिकल साइंस भी करीब-करीब तकनीक आधारित
पीएम मोदी ने कहा कि आज मेडिकल साइंस भी करीब-करीब तकनीक आधारित हो गया है। ज्यादा से ज्यादा मेडिकल उपकरणों का निर्माण भारत में हो और भारत की जरूरत को ध्यान में रखकर हो, इस पर भी हमें ध्यान देना है।पीएम ने कहा कि आज इकोनॉमी के क्षेत्र में हमारा विजन डिजिटल इकोनॉमी और फिनटेक जैसे आधारों से जुड़ा है। हमारे लिए तकनीक देश को आत्मनिर्भर बनाने का प्रमुख आधार है। इस बार हमारे बजट में Sunrise sectors पर खास जोर दिया गया है।
फिनटेक संबंध में भी भारत ने कमाल किया
पीएम मोदी ने कहा कि फिनटेक संबंध में भी भारत ने कमाल किया है। लोग मानते थे कि हमारा देश इस क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ेगा। लेकिन मोबाइल फोन से फाइनेंशियल एक्टिविटी में हमारे गांव भी जुड़ रहे हैं, इसका मतलब है कि फिनटेक में भी ज्यादा से ज्यादा अधुनिक तकनीक का समावेश आज आवश्यक है।
Source link
Like this:
Like Loading...