टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 16 Feb 2022 10:17 AM IST
सार
Playfit Dial की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है और इसे गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा। वहीं Playfit XL को 2,999 रुपये में स्टील ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। दोनों वॉच को फ्लिपकार्ट, अमेजन और कंपनी की साइट से खरीदा जा सकता है।
ख़बर सुनें
विस्तार
Playfit Dial और Playfit XL की कीमत
Playfit Dial की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है और इसे गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा। वहीं Playfit XL को 2,999 रुपये में स्टील ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। दोनों वॉच को फ्लिपकार्ट, अमेजन और कंपनी की साइट से खरीदा जा सकता है।
Playfit Dial और Playfit XL की स्पेसिफिकेशन
Playfit Dial और Playfit XL दोनों में स्क्वॉयर डायल दिया गया है। दोनों में 1.75 इंच की IPS डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 240×280 पिक्सल है। दोनों की स्क्रीन के साथ टच का सपोर्ट दिया गया है। स्क्रीन को लेकर दावा है कि कड़ी धूप में भी प्रत्येक एंगल से डिस्प्ले नजर आएगी।
प्लेफिट की इन दोनों स्मार्टवॉच के साथ साइड माउंटेड बटन हैं जिनका इस्तेमाल नेविगेशन के लिए किया जा सकेगा। एप के साथ कई सारे वॉच फेसेज भी मिलते हैं। Playfit Dial और Playfit XL पर फोन पर आने वाले कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया के सभी नोटिफिकेशन मिलेंगे। वॉच से आप फोन का कैमरा और म्यूजिक भी कंट्लो कर सकेंगे।
Playfit Dial के साथ कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5 और वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है। Playfit XL को IP68 की रेटिंग मिली है। Playfit Dial और Playfit XL दोनों वॉच के साथ हार्ट रेट ट्रैकिंग और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Playfit Dial के साथ ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग सेंसर SpO2 भी दिया गया है जो कि Playfit XL में नहीं है। Playfit Dial में 210mAh की बैटरी है जिसे लेकर पांच दिनों के बैकअप का दावा है, वहीं Playfit XL की बैटरी को लेकर 15 दिनों के बैकअप का दावा है।