अपनी एक्टिंग और चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट आजकल अपनी हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ की सफलता को एंजॉय कर रही हैं। वह आए दिन अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए साड़ी पहनकर लोगों के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराती रहती हैं। एक बार फिर अभिनेत्री आलिया भट्ट ने आईटीए अवार्ड्स की शाम में शामिल होने के साड़ी कैरी की, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और उनकी इस साड़ी में कुछ खास बात भी है।
अभिनेत्री आलिया भट्ट जब आईटीए अवार्ड्स 2022 के रेड कार्पेट पर पहुंचीं तो उनकी साड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। इस बार इसकी वजह बनी उनकी सिरवर कलर की साड़ी। आलिया की इस साड़ी में ट्रांस्लूसेंट बॉर्डर भी था, जिसे उन्हें पहने देख सभी दंग रह गए। उन्होंने साड़ी को सिल्वर स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया। अपने लुक के साथ उन्होंने हैवी मेटल के झुमके और एक रिंग भी पहनी थी।
नायलॉन की बनी है साड़ी
आलिया भट्ट की यह सिल्वर ट्रांसपेरेंट साड़ी उन्हें एक क्लासी लुक दे रही थी। हालांकि उनकी इस साड़ी के बारे में रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह रिसाइकल्ड नायलॉन वेस्ट से बनी थी। इस साड़ी की कीमत लगभग 25,000 रुपये बताई जा रही है। उनका यह लुक काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस उनकी तारीफों के पुल भी बांध रहे हैं।
आलिया कि कपड़ो की कंपनी
ऐसा पहली बार नहीं है जब आलिया ने अपने कपड़ों से पर्यावरण के लिए कुछ किया है। आलिया की खुद की एक ‘एड-ए-मम्मा’ नाम की कंपनी है, जो बच्चों के कपड़ों की एक सस्टेंनेबल रेंज उप्लब्ध कराता है। उनका यह फैशन ब्रैंड बटन के लिए प्लास्टिक का उपयोग नहीं करता है और इसके टैग को बुकमार्क के रूप में भी दोबारा उपयोग किया जा सकता है। उनके इस ब्रैंड का मकसद बच्चों को प्रकृति के करीब लाना है।
गंगूबाई में दमदार परफॉर्मेंस
आलिया भट्ट इस समय संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। इस फिल्म में आलिया की एक्टिंग की सभी ने तारीफ की है और उन्होंने सबका दिल एक बार फिर जीत लिया है। आलिया के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन भी दमदार रोल में नजर आ रहे हैं। वह फिल्म में रहीम लाला का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म से एक्टर और डांसर शांतनु माहेश्वरी ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
