स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Thu, 06 Jan 2022 07:57 PM IST
सार
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी के बाद उनके गुरू कहे जाने वाले पेप गॉर्डियोला भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गॉर्डियोला के टेस्ट का नतीजा गुरुवार को आया।
पेप गॉर्डियोला
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी के बाद उनके गुरू कहे जाने वाले पेप गॉर्डियोला भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गॉर्डियोला के टेस्ट का नतीजा गुरुवार को आया। इससे पहले मेसी एक जनवरी को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। गुरुवार (छह जनवरी) को मेसी कोविड-19 निगेटिव पाए गए।
कोरोना संक्रमित होने का मतलब है कि पेप गॉर्डियोला एफए कप में स्विंडन टाउन एफसी के खिलाफ होने वाले मैच से दूर रहेंगे। गॉर्डियोला के साथ-साथ उनके सहायक जुआनमा लिलो भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मैनचेस्टर सिटी की टीम आठ जनवरी को एफए कप के तीसरे राउंड में स्विंडन टाउन के खिलाफ खेलेगी। 15 जनवरी को सिटी की टीम का बड़ा मुकाबला है। वह चेल्सी के खिलाफ खेलने उतरेगी।
Pep Guardiola will miss tomorrow evening’s FA Cup trip to Swindon Town after testing positive for Covid-19.
⬇️ DETAILS ⬇️
— Manchester City (@ManCity) January 6, 2022
मैनचेस्टर सिटी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “सिटी के मैनेजर के साथ सहायक जुआनमा लिलो भी मंगलवार को किए गए कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों अब आइसोलेट हो चुके हैं। साथ ही सीनियर टीम के बायो-बबल के भीतर कई अन्य पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। मामले भी हैं। कुल 21 सदस्यों को आइसोलेट किया गया है। इनमें 14 स्टाफ और सात मुख्य टीम के खिलाड़ी हैं।”
Burnley Football Club can confirm manager Sean Dyche will miss this weekend’s FA Cup third round tie at home to Huddersfield Town, after testing positive for Covid-19 on Tuesday. Sean will now follow the mandatory self-isolation protocols. pic.twitter.com/FJcVcZLB1I
— Burnley FC (@BurnleyOfficial) January 6, 2022
मैनेचेस्टर सिटी के सहायक कोच रोडोल्फो बोरेल इस मैच में पेप गॉर्डियोला की जगह टीम को संभालेंगे। दूसरी ओर, बर्नले की टीम के मैनेजर सीन डेयचे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनकी टीम को एफए कप में हडसरफील्ड के खिलाफ खेलना है। बर्नले की टीम प्रीमियर लीग के इस सीजन में सबसे कम मैच खेली है। उसके तीन मैच कोरोना के कारण टाले गए हैं।