Sports

Pep Guardiola Covid-19 Positive: लियोनल मेसी के बाद उनके गुरू भी कोरोना संक्रमित, मैनचेस्टर सिटी के एफए कप मैच से रहेंगे दूर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Thu, 06 Jan 2022 07:57 PM IST

सार

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी के बाद उनके गुरू कहे जाने वाले पेप गॉर्डियोला भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गॉर्डियोला के टेस्ट का नतीजा गुरुवार को आया।

पेप गॉर्डियोला
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

विस्तार

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी के बाद उनके गुरू कहे जाने वाले पेप गॉर्डियोला भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गॉर्डियोला के टेस्ट का नतीजा गुरुवार को आया। इससे पहले मेसी एक जनवरी को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। गुरुवार (छह जनवरी) को मेसी कोविड-19 निगेटिव पाए गए।

कोरोना संक्रमित होने का मतलब है कि पेप गॉर्डियोला एफए कप में स्विंडन टाउन एफसी के खिलाफ होने वाले मैच से दूर रहेंगे। गॉर्डियोला के साथ-साथ उनके सहायक जुआनमा लिलो भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मैनचेस्टर सिटी की टीम आठ जनवरी को एफए कप के तीसरे राउंड में स्विंडन टाउन के खिलाफ खेलेगी। 15 जनवरी को सिटी की टीम का बड़ा मुकाबला है। वह चेल्सी के खिलाफ खेलने उतरेगी।

मैनचेस्टर सिटी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “सिटी के मैनेजर के साथ सहायक जुआनमा लिलो भी मंगलवार को किए गए कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों अब आइसोलेट हो चुके हैं। साथ ही सीनियर टीम के बायो-बबल के भीतर कई अन्य पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। मामले भी हैं। कुल 21 सदस्यों को आइसोलेट किया गया है। इनमें 14 स्टाफ और सात मुख्य टीम के खिलाड़ी हैं।”

मैनेचेस्टर सिटी के सहायक कोच रोडोल्फो बोरेल इस मैच में पेप गॉर्डियोला की जगह टीम को संभालेंगे। दूसरी ओर, बर्नले की टीम के मैनेजर सीन डेयचे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनकी टीम को एफए कप में हडसरफील्ड के खिलाफ खेलना है। बर्नले की टीम प्रीमियर लीग के इस सीजन में सबसे कम मैच खेली है। उसके तीन मैच कोरोना के कारण टाले गए हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: