12:31 PM, 07-Dec-2021
शरद पवार व जया बच्चन ने भी किया निलंबन का विरोध
12 सांसदों के निलंबन का विरोध कर रहे सांसदों का मंगलवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार और सपा सांसद जया बच्चन ने भी समर्थन किया। गांधी प्रतिमा के पास चल रहे धरने में दोनों नेता शामिल हुए।
12:09 PM, 07-Dec-2021
मेरे पास सभी मृत किसानों के नाम, उन्हें हक मिले- राहुल गांधी
शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर कहा कि किसान आंदोलन में करीब 700 किसानों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री ने किसानों और देश से माफी मांगी, उन्होंने स्वीकार किया कि उनसे गलती हुई है। इसके बाद भी आपकी सरकार कहती है कि उनके पास मृतक किसानों का कोई आंकड़ा नहीं है। पंजाब सरकार ने लगभग 400 किसानों के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा दिया है। इसमें 152 लोगों को रोजगार भी दिया गया है। हमने हरियाणा के 70 किसानों की सूची तैयार की है। आपकी सरकार कहती है कि आपके पास उनके नाम नहीं हैं, लेकिन हमारे पास सभी के नाम उपलब्ध हैं।
11:16 AM, 07-Dec-2021
दो बजे तक राज्यसभा स्थगित
विपक्षी पार्टियों के 12 सांसदों का निलंबन का मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से विपक्षी दलों ने निलंबन वापस लिए जाने की मांग को लेकर राज्यसभा में हंगामा किया, जिसके बाद सदन की कार्रवाई को दो बजे तक स्थगित कर दिया गया है।
11:08 AM, 07-Dec-2021
पद्म पुरस्कार विजेताओं के साथ लाइव कार्यक्रम करेंगे पीएम
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि अच्छा काम करने वाले लोगों को पद्म पुरस्कार से नवाजा गया है। वे जल्द ही सभी के साथ लाइव कार्यक्रम करेंगे।
11:02 AM, 07-Dec-2021
संसद में जो हुआ वो पूरे देश ने देखा- प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री ने 12 सांसदों के निलंबन पर कहा कि जो कुछ संसद में हुआ, वो पूरे देश ने देखा है। हमनें उन्हें समझाया कि उन्हें निलंबित क्यों करना पड़ा। सब कुछ ऑन रिकॉर्ड है। अगर वे आज भी माफी मांगते हैं, तो हम निलंबन वापस ले लेंगे।
10:30 AM, 07-Dec-2021
टीआरएस सांसद ने दिया स्थगन प्रस्ताव नोटिस
टीआरएस सांसद केवल राव ने राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस भेजा है। उन्होंने केंद्र सरकार की भेदभावपूर्ण फसल खरीद नीति और तेलंगाना से फसलों की खरीद न करने पर संसद में चर्चा कराए जाने की मांग की है।
10:23 AM, 07-Dec-2021
टीआरएस करेगी पूरी सत्र का बहिष्कार
तेलंगाना राष्ट्र समिति(टीआरएस) ने संसद के पूरे सत्र का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। मंगलवार को गांधी प्रतिमा के बाद एक प्रदर्शन के बाद समिति की ओर से इसकी घोषणा की जाएगी। समिति की ओर से यह फैसला 12 सांसदों के निलंबन, धान खरीद व तेलंगाना के मुद्दों को लेकर किया गया है।
10:10 AM, 07-Dec-2021
शीतकालीन सत्र: 12 सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का प्रदर्शन जारी, राज्यसभा दो बजे तक स्थगित
भाजपा के संसदीय दल की बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी हिस्सा ले रहे हैं। बैठक से पहले 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री का सम्मान भी किया गया।
