स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 14 Dec 2021 11:33 PM IST
सार
आमतौर पर उद्घाटन समारोह स्टेडियम के भीतर आयोजित किए जाते हैं। पेरिस आयोजन समिति ने पहले ही कुछ अलग करने के संकेत दे दिए थे। यह समारोह 26 जुलाई 2024 को होगा
पेरिस ओलंपिक
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
पेरिस ओलंपिक खेलों 2024 का उद्घाटन समारोह अनूठा होगा। इसमें हजारों एथलीट सीन नदी पर नौकाओं पर सवार होंगे और एफिल टावर के पीछे अस्त होता सूरज विशाल स्वर्ण पदक की तरह नजर आएगा। आयोजकों को उम्मीद है कि ओलंपिक के इतिहास में यह अनूठा समारोह होगा जिसे नदी के किनारे हजारों लोग निशुल्क देख सकेंगे।
आमतौर पर उद्घाटन समारोह स्टेडियम के भीतर आयोजित किए जाते हैं। पेरिस आयोजन समिति ने पहले ही कुछ अलग करने के संकेत दे दिए थे। यह समारोह 26 जुलाई 2024 को होगा जिसमें रोशनी के इस शहर की संस्कृति की बानगी भी देखने को मिलेगी। इस समारोह की शुरुआत सभी 200 टीमों के खिलाड़ियों की परेड से होगी जो आमतौर पर आखिर में आयोजित की जाती है।
दुनिया भर के एथलीट 160 से अधिक नौकाओं पर सवार होंगे। पहली बार महाकुंभ का उद्घाटन स्टेडियम में नहीं होगा। इस बार ओलंपिक में छह लाख लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है, जो अब तक के उद्घाटन समारोह के सर्वाधिक होंगे।