वेब सीरीज
– फोटो : सोशल मीडिया
साल 2021 को खत्म होने में कुछ ही समय बचा है और अब भी कोरोना वायरस का खतरा दुनियाभर के लोगों पर मंडरा रहा है। 2020 के बाद 2021 भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए ज्यादा खास नहीं रहा, लेकिन ये साल ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा है क्योंकि थिएटर्स बंद होने की वजह से ओटीटी ने दर्शकों के बीच एक खास जगह बना ली है। इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अनगिनत वेब सीरीज स्ट्रीम हुई, जिसमें रोमांस, क्राइम और थ्रिलर तक सब कुछ परोसा गया है लेकिन इनके लिए दर्शकों को पैसे भी चुकाने पड़ते हैं।
फ्री में देखें ये वेब सीरीज
हालांकि, कई वेब सीरीज ऐसी भी हैं, जिन्हें दर्शक फ्री में देख सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको एमएक्स प्लेयर (MX Player) की दमदार वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कहानी आपको खुश कर देंगी। इस लिस्ट में आश्रम से लेकर मत्स्य कांड जैसी वेब सीरीज के नाम शामिल हैं।
आश्रम
‘आश्रम’ ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं, जिसमें बॉबी देओल ने अपने एक्टिंग से हर किसी को हैरान कर दिया था। बॉबी देओल ढोंगी बाबा के किरदार में नजर आए थे। उनके साथ इस सीरीज में चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अदिति पोहनकर, त्रिधा चौधरी, तुषार पांडे, अनुप्रिया गोयनका और राजीव सिद्धार्थ जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए।
भौकाल
– फोटो : सोशल मीडिया
भौकाल
‘भौकाल’ एक क्राइम ड्रामा सीरीज है, जिसमें मोहित रैना की दमदार एक्टिंग को फैंस ने खूब पसंद किया था। मोहित इस वेब सीरीज में नवीन सिखेरा के किरदार में थे, जो मुजफ्फरनगर को अपराध मुक्त बनाना चाहते हैं। मोहित रैना के साथ अभिमन्यु सिंह, सिद्धांत कपूर, बिदिता बाग और प्रदीप नागर जैसे कलाकार इस सीरीज में नजर आए हैं।
एक थी बेगम
– फोटो : सोशल मीडिया
एक थी बेगम
इस वेब सीरीज को सचिन दरेकर और जय टैंक ने निर्देशित किया था, जिसमें अंकित मोहन और अनुजा साठे ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस वेब सीरीज में अशरफ भाटकर की कहानी दिखाई गई है, जिसने अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए अंडरवर्ल्ड की दुनिया में भूचाल मचा दिया था।
रक्तांचल
– फोटो : सोशल मीडिया
रक्तांचल
‘रक्तांचल’ एक क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे रीतम श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित किया गया है। इस वेब सीरीज में क्रांति प्रकाश झा और निकितिन धीर के अलावा विक्रम कोचर, प्रमोद पाठक, सौंदर्या शर्मा, रॉनजिनी चक्रवर्ती और दया शंकर पांडे जैसे कलाकार नजर आए हैं।