स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ओस्ट्रावा
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Sun, 26 Sep 2021 06:06 PM IST
सार
सानिया ने खिताबी मुकाबले में अपनी जोड़ीदार चीन की शुआई झांग के साथ मिलकर अमेरिका की क्रिस्टियन और न्यूजीलैंड की रोटलिफ की तीसरी वरीय जोड़ी को एक घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-2 से हरा दिया।
सानिया मिर्जा-शुआई झांग
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
जापानी जोड़ी को हराकार फाइनल में किया था प्रवेश
बता दें कि शनिवार को सानिया और झांग ने सेमीफाइनल में माकोटो नोनोमिया और एरि होजुमी की जापान की चौथी वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2 7-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। सानिया सीजन में दूसरी बार फाइनल में खेल रही थीं। इससे पहले उन्होंने पिछले महीने अमेरिका में क्रिस्टिना मशाले के साथ मिलकर डब्ल्यूटीए 250 क्लीवलैंड टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी जहां इस जोड़ी को शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
सानिया करियर में कुल छह ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं
बता दें कि सानिया करियर में कुल छह ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं। सानिया ने महिला डबल्स में 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2015 में विम्बलडन और यूएस ओपन का खिताब जीता था। वहीं, मिक्स्ड डबल्स में वे 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 में फ्रेंच ओपन और 2014 में यूएस ओपन जीत चुकी हैं।
