एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Tue, 08 Feb 2022 08:24 PM IST
सार
ऑस्कर अवॉर्ड 2022 के नॉमिनेशन की लिस्ट जारी हो गई है। होस्ट ट्रेसी एलिस रॉस और लेस्ली जॉर्डन ने इस साल के नॉमिनेशन का एलान किया। आइए आपको दिखाते हैं लिस्ट।
‘ऑस्कर अवॉर्ड’ हॉलीवुड का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड है, जिसका हर साल सिनेमाप्रेमी इंतजार करते हैं और इस साल भी ऐसा ही हुआ है। 94वें एनुअल अकेडमी अवॉर्ड 27 मार्च को लॉस एंजिल्स में होगा। लेकिन इससे पहले फैंस की नजर नॉमिनेशन पर है। नॉमिनेशन के एलान का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब दर्शकों का ये इंतजार भी खत्म हो गया है। मंगलवार को ऑस्कर अवॉर्ड के नॉमिनेशन का एलान कर दिया गया है। होस्ट ट्रेसी एलिस रॉस और लेस्ली जॉर्डन ने नॉमिनेशन का एलान किया। ऑस्कर की रेस में बेस्ट एक्टर, डायरेक्टर, एक्ट्रेस, सपोर्टिंग एक्टर, सपोर्टिंग एक्ट्रेस जैसी कैटेगरी शुमार है। तो आइए बिना देर किए 94वें एनुअल अकेडमी अवॉर्ड के नॉमिनेशन की लिस्ट दिखाते हैं।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस:
जेसी बकले (द लॉस्ट डॉटर), एरियाना डेबोस (वेस्ट साइड स्टोरी), जूडी डेंच (बेलफास्ट), किर्स्टन डंस्ट (द पावर ऑफ द डॉग), आंजन्यू एलिस (किंग रिचर्ड)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर:
कायरन हिंड्स (बेलफास्ट), ट्रॉय कोत्सुर (CODA), जेसी पेलेमन्स (कुत्ते की शक्ति) जेके सीमन्स (बीइंग द रिकार्डोस) कोडी स्मिट-मैकफी (कुत्ते की शक्ति)
विस्तार
‘ऑस्कर अवॉर्ड’ हॉलीवुड का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड है, जिसका हर साल सिनेमाप्रेमी इंतजार करते हैं और इस साल भी ऐसा ही हुआ है। 94वें एनुअल अकेडमी अवॉर्ड 27 मार्च को लॉस एंजिल्स में होगा। लेकिन इससे पहले फैंस की नजर नॉमिनेशन पर है। नॉमिनेशन के एलान का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब दर्शकों का ये इंतजार भी खत्म हो गया है। मंगलवार को ऑस्कर अवॉर्ड के नॉमिनेशन का एलान कर दिया गया है। होस्ट ट्रेसी एलिस रॉस और लेस्ली जॉर्डन ने नॉमिनेशन का एलान किया। ऑस्कर की रेस में बेस्ट एक्टर, डायरेक्टर, एक्ट्रेस, सपोर्टिंग एक्टर, सपोर्टिंग एक्ट्रेस जैसी कैटेगरी शुमार है। तो आइए बिना देर किए 94वें एनुअल अकेडमी अवॉर्ड के नॉमिनेशन की लिस्ट दिखाते हैं।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस:
जेसी बकले (द लॉस्ट डॉटर), एरियाना डेबोस (वेस्ट साइड स्टोरी), जूडी डेंच (बेलफास्ट), किर्स्टन डंस्ट (द पावर ऑफ द डॉग), आंजन्यू एलिस (किंग रिचर्ड)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर:
कायरन हिंड्स (बेलफास्ट), ट्रॉय कोत्सुर (CODA), जेसी पेलेमन्स (कुत्ते की शक्ति) जेके सीमन्स (बीइंग द रिकार्डोस) कोडी स्मिट-मैकफी (कुत्ते की शक्ति)
Source link
Like this:
Like Loading...