टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 17 Feb 2022 01:05 PM IST
सार
OnePlus ने OnePlus Nord CE 2 5G और OnePlus TV Y1S, OnePlus TV Y1S Edge टीवी की लॉन्चिंग के लिए ऑनलाइन इवेंट का आयोजन किया है। इवेंट की शुरुआत आज शाम 7 बजे होगी जिसे कंपनी के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
OnePlus ने OnePlus Nord CE 2 5G और OnePlus TV Y1S, OnePlus TV Y1S Edge टीवी की लॉन्चिंग के लिए ऑनलाइन इवेंट का आयोजन किया है। इवेंट की शुरुआत आज शाम 7 बजे होगी जिसे कंपनी के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा।
OnePlus Nord CE 2 5G की कीमत
OnePlus Nord CE 2 5G की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये हो सकती है। इस कीमत में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा। वहीं 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज को 25,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा जा सकता है। OnePlus Nord CE 2 5G को बहामा ब्लू और ग्रे मिरर कलर में पेश किया जाएगा।
OnePlus Nord CE 2 5G की स्पेसिफिकेशन
अभी तक सामने आई लीक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus Nord CE 2 5Gमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन को बहामास ब्लू और ग्रे मिरर कलर में पेश किया जाएगा। रैम और स्टोरेज के बारे में जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि फोन को 256 जीबी तक की स्टोरेज और 8 जीबी तक रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा।
जहां तक कैमरे का सवाल है तो OnePlus Nord CE 2 5G को 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का होगा। फोन में एक 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर भी होगा। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। वनप्लस के इस फोन को 4500mAh की बैटरी और 65W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है।