अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 18 Dec 2021 02:55 AM IST
सार
वैक्सीन न लेने वालों में ओमिक्रॉन स्वरूप का अधिक खतरा है। सरकार ने लोगों से विवाह, पार्टी और अन्य कार्यक्रमों से दूरी बनाएं और जरूरी होने पर ही शरीक होने की अपील की।
ख़बर सुनें
विस्तार
साथ ही देश में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन स्वरूप के तेजी से प्रसार को देखते हुए सरकार ने लोगों को जरूरी न होने पर यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में अकेले वैक्सीन से काम नहीं चलेगा और इसके साथ-साथ कोविड व्यवहार का भी पालन करना पड़ेगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा कि वैक्सीन न लेने वालों में ओमिक्रॉन स्वरूप का अधिक खतरा है। उन्होंने लोगों से विवाह, पार्टी और अन्य कार्यक्रमों से दूरी बनाएं और जरूरी होने पर ही शरीक होने की अपील की। दुनिया के 91 देशों में अब तक 27 हजार से अधिक ओमिक्रॉन के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। उधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि 12 नए मामलों के साथ दिल्ली में 22 संक्रमित हो गए हैं, जिनमें से 10 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं तेलंगाना में भी दो नए मरीज मिले हैं।
दो सप्ताह के लिए सख्ती जरूरी
ओमिक्रॉन स्वरूप को लेकर सभी को सतर्कता बरतने की जरूरत है। भीड़ में सहभागिता बिलकुल न करें और जिन जिलों में कोरोना की संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक है उन्हें तत्काल दो हफ्ते के लिए कंटेनमेंट जोन की तरह सख्ती होनी चाहिए। – डॉ. बलराम भार्गव, महानिदेशक आईसीएमआर
कोरोना के मामले
देश में एक दिन में 7447 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। 391 लोगों की मौत और 7886 मरीजों को छुट्टी दी गई है। देश में सक्रिय मामले 86,415 हैं।