Desh

Omicron Alert: मुंबई, दिल्ली और गुजरात में कोरोना के हालात बेकाबू, देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 900 के पार

मुंबई, दिल्ली और गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के नए मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गई जबकि पंजाब में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया, वहीं देश भर में वायरस के इस नए वैरिएंट से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 900 से ज्यादा हो गई है।

केंद्र और राज्यों के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या एक महीने से थोड़ा अधिक समय बाद 10,000 को पार कर गई है। 26 नवंबर को कोविड-19 के कुल 10,549 मरीज मिले थे

स्पेन से पंजाब आया व्यक्ति संक्रमित
केंद्र और राज्यों के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के मामलों की कुल संख्या एक महीने से थोड़ा अधिक समय बाद 10,000 को पार कर गई है। 26 नवंबर को, कुल संख्या 10,549 थी। इस महीने की शुरुआत में स्पेन से पंजाब आया एक 36 वर्षीय व्यक्ति नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला है। इसके बाद पंजाब में भी ओमिक्रान की उपस्थिति दर्ज हो गई। साथ ही अब केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 22 हो गई है।

महाराष्ट्र में नए वैरिएंट से 85 और लोग संक्रमित हुए
रात में उपलब्ध अद्यतन सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 950 के करीब पहुंच गई है और महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु व तेलंगाना में इस वैरिएंट के अधिकांश नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 85 और मरीजों के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश में इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है।

देश में सक्रिय मामले बढ़कर 77002 हुए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 781 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 241 लोग ठीक हो चुके हैं या पलायन कर चुके हैं।। केंद्र और राज्यों के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में 238, गुजरात में 97, राजस्थान में 69, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 नए मामले सामने आए हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान में कहा गया कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 9,195 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,08,886 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 77,002 तथा 302 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,80,592 हो गई है।

मुंबई में एक दिन में 2510 नए मामले
मुंबई में नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि महानगर में कोविड-19 के 2,510 नए मामले सामने आए जो आठ मई के बाद सबसे ज्यादा हैं जबकि एक और मरीज की मौत हो गई। महानगर में इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,75,808 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 16,375 हो गया है। देश की आर्थिक राजधानी में मामलों में इजाफा 20 दिसंबर से हो रहा। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को महानगर में 1,377 मामले देखे गए और बुधवार के आंकड़े में 80 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। मुंबई में आठ मई को 2,678 मामले आए थे, जब महामारी की दूसरी लहर अपने चरम पर थी।

दिल्ली में 923 मामले दर्ज
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 923 नए मामले दर्ज किए जो 30 मई के बाद सर्वाधिक और एक दिन पहले दर्ज किए गए मामलों से लगभग दोगुने हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर बढ़कर 1.29 प्रतिशत हो गई जो मंगलवार को 0.89 प्रतिशत थी। बुलेटिन के अनुसार इस बीमारी के कारण किसी मरीज की मौत होने की खबर नहीं है।

दिल्ली में 30 मई को 946 मामले सामने आए थे और 78 मरीजों की मौत हो गयी थी। संक्रमण दर 1.25 प्रतिशत दर्ज की गई थी। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 496 मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हो गई थी।

गुजरात में 548 नए मामले
गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 548 नए मामले सामने आए। राज्य में साढ़े छह महीने से ज्यादा समय बाद किसी एक दिन संक्रमण के पांच सौ से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 8,30,505 हो गए हैं।

गुजरात में 10 जून को संक्रमण के 544 मामले सामने आए थे। विभाग की ओर से कहा गया कि पिछले 24 घंटे में कोविड के 65 मरीज स्वस्थ हुए और अभी 1,902 मरीज उपचाराधीन हैं। विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि 11 मरीजों की हालत नाजुक है। महामारी से एक मरीज की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 10,116 पर पहुंच गई।

ओमिक्रॉन का पता चलने के बाद मणिपुर में लगा रात्रि कर्फ्यू
मणिपुर में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता चलने के बाद राज्य में बुधवार से 31 जनवरी, 2022 तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है। राज्य के मुख्य सचिव राजेश कुमार द्वारा जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई। कुमार के आदेशानुसार, रात्रिकालीन कर्फ्यू 29 दिसंबर से जनवरी के अंत तक रात्रि नौ बजे से सुबह चार बजे तक लागू रहेगा। कुमार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष भी हैं। मणिपुर में 27 दिसंबर को ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया था, जब तंजानिया से आए 48 वर्षीय एक व्यक्ति के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: