देश में कोरोना वायरस महामारी के मामलों की संख्या में एक बार फिर तेजी आ रही है। कई प्रदेशों में प्रतिबंध लगाए गए हैं। ओमिक्रॉन के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ाई है। तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच पढ़िए देश में कोरोना महामारी की स्थिति के बारे में…
कोरोना वायरस महामारी के डेल्टा वैरिएंट के चलते जैसे हालात बने थे अब ओमिक्रॉन वैरिएंट के आने से फिर वैसी ही स्थिति बनने के आसार नजर आ रहे हैं। पिछले वैरिएंट से अधिक संक्रामक और खतरनाक माने जा रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों में जहां लगातार तेजी आ रही है वहीं प्रतिबंधों का दौर भी एक बार फिर से शुरू हो गया है। मंगलवार को पुडुचेरी में जहां ओमिक्रॉन ने दस्तक दी तो दूसरी लहर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे महाराष्ट्र में मामलों की संख्या में तेजी आई है।
मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2172 नए मामले सामने आए। यहां की राजधानी मुंबई में नए मामलों की संख्या 1377 रही। यह कमोबेश वैसी ही स्थिति के आसार हैं जैसी दूसरी लहर में बनी थी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 496 मामले दर्ज किए गए। देश के कई राज्यों में रात्रि कर्फ्यू लागू किया गया है। कई राज्यों ने नववर्ष समारोहों पर पूरी तरह तो कुछ ने आंशिक प्रतिबंध लगाया है। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को कई नए प्रतिबंधों का एलान किया।
कर्नाटक में भी लगाई गईं नई पाबंदियां, सात जनवरी तक रहेगा रात्रि कर्फ्यू
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक ने भी पाबंदियों का एलान किया है। राज्य में 28 दिसंबर से सात जनवरी तक रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा। 30 दिसंबर 2021 से दो जनवरी 2022 तक रेस्तरां, होटल, क्लब, पब 50 फीसदी क्षमता से संचालित होंगे। 28 दिसंबर 2021 से किसी भी तरह की सभा, सम्मेलन, विवाह आदि में 300 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे। होटलों के संबंध में ये पाबंदियां केवल उन स्थानों के लिए हैं, जहां मेहमानों को खाना-पीना परोसा जाता है।
पुडुचेरी में ओमिक्रॉन ने दी दस्तक, एक बुजुर्ग और एक युवती मिले पॉजिटिव
पुडुचेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस के नए और अधिक संक्रामक ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। यहां ओमिक्रॉन संक्रमण के दो मामलों की पुष्टि हुई है। ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों में से एक 80 वर्ष का बुजुर्ग और एक 20 वर्ष की युवती है। दोनों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री (यात्रा इतिहास) नहीं है। राज्य के स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि बुजुर्ग पुडुचेरी का ही रहने वाला है और युवती यहां के एक कॉलेज में पढ़ती है और हॉस्टल में रहती है। दोनों मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
महाराष्ट्र: मेडिकल कॉलेज की 49 छात्राएं और दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र के सांगली जिले के मिराज में सरकारी मेडिकल कॉलेज की 49 छात्राओं और दो कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित छात्राओं को टीके की दोनों खुराकें लग चुकी थीं। सभी संक्रमित लोगों को कॉलेज से जुड़े अस्पताल में भर्ती किया गया है। इससे पहले मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुधीर नानंदकर ने कहा था कि हॉस्टल के एक हिस्से में संक्रमण के मामले सामने आए हैं क्योंकि छात्राएं भोजन के लिए मेस में एकत्रित होती हैं।
दिल्ली में येलो अलर्ट: कोविड मामलों में वृद्धि के बाद स्कूल, कॉलेज फिर बंद
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में ‘येलो अलर्ट’ घोषित कर दिया है। इसके तहत यहां विद्यालय, महाविद्यालय और प्रशिक्षण व कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। सोमवार को छह महीने के बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 331 मामले सामने आए थे। डीडीएमए ने नई दिल्ली में कोविड-19 की तीसरी लहर आने की आशंकाओं को देखते हुए जुलाई में जीआरएपी (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) को मंजूरी दी थी।
गुजरात में ओमिक्रॉन से संक्रमण के पांच नए मामले मिले, कुल संख्या 78 हुई
गुजरात में ओमिक्रॉन से संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं। अब राज्य में इस वैरिएंट से संक्रमण के मामलों का संख्या 78 हो गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार दो मामले अहमदाबाद जिले में और वडोदरा, महेसाणा व पोरबंदर में एक-एक नया मामला सामने आया है। चार मरीजों में से किसी ने यात्रा नहीं की थी, वहीं एक मरीज हाल ही में विदेश से लौटा है। अभी तक अहमदाबाद में ओमिक्रॉन के 25 मामलों की पुष्टि हुई है। वडोदरा में 18 मामले आए हैं।
केरल: सात लोगों में हुई ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि, कई विदेशों से लौटे थे
वहीं, केरल में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमण के सात नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में इस वैरिएंट से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 84 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सात नए मामलों में से चार पथनमथिट्टा में, दो अलप्पुझा में और एक तिरुवनंतपुरम में मिला है। इनमें से दो लोग संयुक्त अरब अमीरात से लौटे हैं, जबकि एक-एक व्यक्ति आयरलैंड, कतर, इटली और तंजानिया से लौटा है। वहीं एक व्यक्ति संक्रमित मरीज के संपर्क में आकर संक्रमित हुआ है।