पीटीआई, भुवनेश्वर
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 27 Feb 2022 12:01 AM IST
सार
अधिकारियों ने बताया कि जिला परिषद क्षेत्र की 307 सीटों के लिए 27 फरवरी और शेष 229 जिला परिषद क्षेत्र की सीटों के लिए 28 फरवरी को मतगणना की जाएगी।
ख़बर सुनें
विस्तार
जबकि राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) द्वारा जारी रुझानों के अनुसार प्रतिद्वंद्वी भाजपा के उम्मीदवार केवल 18 सीटों पर और कांग्रेस 15 सीटों पर बढ़त बना सके हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिला परिषद जोन की शेष 307 सीटों के लिए 27 फरवरी और 229 जिला परिषद जोन की सीटों के लिए 28 फरवरी को मतगणना की जाएगी।
भाजपा कर रही संघर्ष
सत्तारूढ़ बीजद उम्मीदवार विभिन्न जिलों में अपने प्रतिद्वंद्वी से बहुत आगे चल रहे हैं। वहीं विपक्षी भाजपा ने पिछले 2017 के पंचायत चुनावों में मयूरभंज, कालाहांडी और मलकानगिरी जिलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था तो अबकी बार भी इन सीटों पर अपना प्रदर्शन बरकरार रखने के लिए संघर्ष जारी है।
भाजपा के उम्मीदवार 18 सीटों पर आगे
इसी तरह, कालाहांडी में भाजपा उम्मीदवार केवल चार सीटों पर आगे चल रहे, जबकि पार्टी ने 2017 के चुनावों में 33 परिषद की सीटें जीती थीं। एसईसी के अनुसार बीजद ने 2017 में 1 जिला परिषद क्षेत्र की सीट जीती थी, अब 10 पर आगे चल रही है। हालांकि, कांग्रेस ने भाजपा के बराबर प्रदर्शन किया और उसके उम्मीदवार 15 सीटों पर आगे चल रहे, जबकि भाजपा के उम्मीदवार 18 सीटों पर आगे चल रहे। कांग्रेस ने 2017 के चुनावों में केवल 60 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि पिछले चुनावों में भाजपा की संख्या 297 थी। बीजद ने 2012 में 651 और 2017 में 476 जिला परिषद क्षेत्र जीते थे।
पांच चरणों में हुआ था मतदान
पंचायत चुनावों की शनिवार से शुरु हुई गिनती तीन दिन तक चलेगी। इन सीटों के लिए 16, 18, 20, 22 और 24 फरवरी को पांच चरणों में मतदान हुआ था। वहीं आंकड़ों के मुताबिक ओडिशा में गुरुवार को पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में लगभग 70 फीसदी मतदान हुआ और 41.81 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
