ज्योतिष डेस्क, अमरउजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Tue, 07 Dec 2021 01:33 PM IST
सार
Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार एक मूलांक आपकी जन्म तिथि से निर्धारित होता है और इसके अनुसार आपके स्वभाव और भविष्य को लेकर जानकारी हासिल की जा सकती है। आइए जानते हैं कौन सी तारीख में जन्में लोग प्राप्त करते हैं तरक्की और पैसा।
ख़बर सुनें
विस्तार
9, 18 , 27 तारीख में जन्में लोगों को मिलती है तरक्की
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या फिर 27 तारीख को होता है, उनका मूलांक 9 होता है। मूलांक 9 के स्वामी ग्रह मंगल हैं। मंगल ग्रह को उत्साह और ऊर्जा का कारक माना जाता है।
ग्रह का मूलांक पर प्रभाव
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार प्रत्येक मूलांक का अपना स्वामी ग्रह होता है और मूलांक 9 के स्वामी मंगल हैं। इनके प्रभाव के कारण मूलांक 9 वाले बेहद साहसी होते हैं। यह आत्मविश्वासी होते हैं और भविष्य में खूब धन-संपत्ति कमाते हैं।
मिलनसार होते हैं मूलांक 9 के जातक
जिन जातकों का मूलांक 9 है वह स्वभाव से बेहद मेलजोल बढ़ाने वाले होते हैं और ऐसे लोग दोस्ती भी जल्दी कर लेते हैं। मूलांक 9 के लोग बेहद ही अनुशासन प्रिय होते हैं।
बुद्धिमान और कलात्मक होते हैं
मूलांक 9 में जन्में जातक मजबूत इरादों वाले होते हैं और इन्हें लगभग हर विषय कि जानकारी होती है। ये लोग बेहद ही बुद्धिमान और कला प्रेमी होते हैं।
स्वाभिमानी होते हैं
मूलांक 9 में जन्में लोगों स्वभाव से थोड़े आक्रमक होते हैं और स्वाभिमान तो इनमें कूट कूट कर भरा होता है। शायद यही वजह है कि इनके प्रेम संबंध असफल रहते हैं। यही वजह है की इनका प्रेम संबंध ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता।
आर्थिक मामले में मजबूत
मूलांक 9 में जन्में लोगों के पास अचल संपत्ति की कोई कमी नहीं होती लेकिन जहां तक आर्थिक मामलों की बात करें तो इन्हें उतार-चढ़ाव देखना पड़ सकता है। इस मूलांक के जातक सरकारी क्षेत्रों में अपना करियर बनाते हैं। इन्हें आर्थिक क्षेत्र में खूब तरक्की प्राप्त होती है ।