निवेश एक ऐसा जरिया है, जहां से आप अपनी पूंजी में कम समय के अंदर काफी इजाफा कर सकते हैं। हालांकि, इन्वेस्टमेंट करते समय आपको काफी सूझ बूझ से काम लेना चाहिए। आपकी जरा सी गलती एक बड़े नुकसान की वजह बन सकती है। अगर योजनाबद्ध ढंग से निवेश किया जाए, तो उस पर हमें शानदार रिटर्न मिलता है। पूरे विश्व में पिछले कुछ सालों से कोरोना महामारी का आतंक फैला हुआ है। इसके दंश से हम सभी का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसके चलते देश दुनिया में करोड़ों लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ कई व्यापारियों को एक बड़े घाटे का सहन भी करना पड़ा। नया साल शुरू हो चुका है। हालांकि महामारी का आतंक ज्यों का त्यों बना हुआ है। कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का प्रभाव भारत में काफी तेजी से फैल रहा है। ऐसी कठिन परिस्थितियों में निवेश एकमात्र ऐसा जरिया है, जहां से आप एक अच्छी कमाई कर सकते हैं। नए साल के इस शुभ अवसर पर हम आपको उन क्षेत्रों के बारे में बताने वाले हैं, जहां इन्वेस्ट करके आप एक शानदार रिटर्न पा सकते हैं। आइए जानते हैं…
म्यूचुअल फंड
म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के आधीन आते हैं। अगर आप एक अच्छा रिटर्न इसके जरिए पाना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको लॉन्ग टर्म के लिए इसमें इन्वेस्ट करना चाहिए। अक्सर हम में से अधिकतर लोग म्यूचुअल फंड में शॉर्ट टर्म के लिए अपने पैसों को निवेश करते हैं। शॉर्ट टर्म में उतना रिटर्न हमें नहीं मिल पाता, जितना रिटर्न हमको लॉन्ग टर्म के बाद मिलता है।
म्यूचुअल फंड का चुनाव करते समय आपको विशेषज्ञों की राय जरूर लेनी चाहिए। इसके अलावा आप भविष्य के बदलावों को देखकर भी आप एक अच्छे म्यूचुअल फंड का चुनाव कर सकते हैं। आप टेक्नोलॉजी से जुड़े म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं। लॉन्ग टर्म में इसमें निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा।
स्टॉक मार्केट
स्टॉक मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के आधीन आते हैं। हालांकि, इनसे मिलने वाला रिटर्न बैंक एफ डी, म्यूचुअल फंड आदि से कहीं ज्यादा होता है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले आपको उससे जुड़ी सभी जानकारी के बारे में पता होना चाहिए। यदि आप इस बारे में तय नहीं कर पा रहे हैं कि किस शेयर में निवेश करने पर आपको बेहतर रिटर्न मिल सकता है। इस स्थिति में आपको विशेषज्ञ की राय जरूर लेनी चाहिए।
आईपीओ
आईपीओ में निवेश करने पर मिलने वाला रिटर्न सबसे ज्यादा होता है। बीते साल जोमैटो, पारस डिफेंस से लेकर लेटेंट व्यू जैसे कई आईपीओ ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया। इस साल भी कई आईपीओ आने को हैं, जिनमें एलआईसी का सबसे प्रमुख है। आप कंपनी के बारे में जांच करने के बाद उसके आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।
