टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 01 Mar 2022 01:18 PM IST
सार
ओप्पो ने 2014 में VOOC flash चार्ज को पेश किया था। ओप्पो का कहना है कि यह फास्ट चार्जिंग पूरी तरह से सेफ है। इससे फोन को कोई नुकसान नहीं होगा और ना ही चार्जिंग के दौरान फोन गर्म होगा।
MWC 2022 में Oppo ने दुनिया का सबसे फास्ट चार्जर दिखाया है। ओप्पो ने डेमो के दौरान 4500mAh की बैटरी वाले फोन महज 9 मिनट में फुल चार्ज करके इतिहास रच दिया है। Xiaomi के पास 120W का चार्जर है जिसे लेकर 17 मिनट में बैटरी फुल करने का दावा है। इससे पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ही रियलमी ने 150W SUPERVOOC चार्जिंग पेश की है जिसे लेकर दावा है कि महज 5 मिनट में फोन की बैटरी 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी।
Oppo ने डेमो के दौरान अपने 240W के चार्जर से 4500mAh की बैटरी वाले फोन को महज 9 मिनट में 1% से 100% तक चार्ज करके दिखाया। ओप्पो ने 2014 में VOOC flash चार्ज को पेश किया था। ओप्पो का कहना है कि यह फास्ट चार्जिंग पूरी तरह से सेफ है। इससे फोन को कोई नुकसान नहीं होगा और ना ही चार्जिंग के दौरान फोन गर्म होगा।
नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ Oppo की नई ‘Battery Health Engine’ का भी सपोर्ट है। इस चार्जर में स्मार्ट बैटरी हेल्थ एल्गोरिद्म और बैटरी हीलिंग टेक्नोलॉजी दोनों का इस्तेमाल हुआ है। इनमें से स्मार्ट बैटरी हेल्थ एल्गोरिद्म रियल टाइम में बैटरी के इलेक्ट्रिक पोटेंशियल को ट्रैक करता है। दूसरी तरफ बैटरी हीलिंग टेक्नोलॉजी बैटरी अंदरुनी हिस्से ऑप्टिमाइज करती है।
विस्तार
MWC 2022 में Oppo ने दुनिया का सबसे फास्ट चार्जर दिखाया है। ओप्पो ने डेमो के दौरान 4500mAh की बैटरी वाले फोन महज 9 मिनट में फुल चार्ज करके इतिहास रच दिया है। Xiaomi के पास 120W का चार्जर है जिसे लेकर 17 मिनट में बैटरी फुल करने का दावा है। इससे पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ही रियलमी ने 150W SUPERVOOC चार्जिंग पेश की है जिसे लेकर दावा है कि महज 5 मिनट में फोन की बैटरी 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी।
Source link
Like this:
Like Loading...