Entertainment

Movies Based on B.R. Ambedkar: इन फिल्मों में दिखाए गए बाबा साहेब की जिंदगी के अनसुने किस्से, आज ही जरूर देखें

संविधान निर्माता के तौर पर प्रसिद्ध बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था। उनके पिता का नाम रामजी मलोजी सकपाल और मां का नाम भीमाबाई सकपाल था। अंबेडकर अपने माता-पिता की 14वीं संतान थे। उन्हें छोटी उम्र से ही इस बात का एहसास करवाया गया कि उनका जन्म एक अछूत परिवार में हुआ है। उन्होंने बचपन से ही समाज के इन खोखले नियमों का सामना किया। लेकिन एक समय पर वह दलितों की मजबूत आवाज भी बन गए थे। बाबा साहेब ने कमजोर और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। उनके इस संघर्ष की कहानी को कई फिल्मों में भी दिखाया गया है। आज बाबा साहेब की जयंति के मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्मों के बारे में बताते हैं।

बाबा साहेब अंबेडकर

साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाबा साहेब अंबेडकर’ का निर्देशन जब्बार पटेल ने किया था। इस फिल्म में साउथ इंडस्ट्री के अभिनेता ममूटी नजर आए थे और यह हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा में भी रिलीज हुई थी। फिल्म इंग्लिश कैटेगरी में नेशनल फिल्म के अवॉर्ड से सम्मानित हुई थी। इसके अलावा, फिल्म के लिए ममूटी को बेस्ट एक्टर और जब्बार पटेल को बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला था।

डॉ. बीआर अंबेडकर

फिल्म ‘डॉ. बीआर अंबेडकर’ साल 2005 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन शरण कुमार कब्बूर ने किया था। फिल्म कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में आई थी। इसमें विष्णुकांत बीजे ने अंबेडकर की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, अभिनेत्री तारा उनकी पहली पत्नी रमाबाई अंबेडकर के रूप में दिखीं। वहीं, भव्या उनकी दूसरी पत्नी सविता अंबेडकर के किरदार में नजर आई थीं।

रमाबाई भीमराव अंबेडकर

साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘रमाबाई भीमराव अंबेडकर’ का प्रकाश जाधव ने निर्देशन किया था। ये फिल्म मराठी भाषा में रिलीज हुई थी, जो एक बायोपिक है। फिल्म में गणेश जेठे, नंदकुमार नेवालकर, निशा पारुलेकर, प्रभाकर मोर, अनिल सूत्र, अमेय पोटकर, निमेष चौधारी, प्रथमेश प्रदीप, दशरथ हटिसकर, स्नेहल वेलंकर जैसे कलाकार एक साथ नजर आए थे। बायोपिक के शौकिनों के लिए यह एक शानदार फिल्म है।

भीम गर्जना

सुधाकर वाघमारे द्वारा निर्देशित ‘भीम गर्जना’ एक मराठी फिल्म है, जो साल 1989 में रिलीज हुई थी। यह भी एक बायोग्राफी है, जिसमें कृष्णानंद और प्रतिमादेवी जैसे कलाकारों ने लीड रोल निभाया था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: