एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Thu, 16 Dec 2021 07:52 PM IST
सार
मिस वर्ल्ड 2021 की प्रतियोगिता 16 दिसंबर को पुर्तो रिको के सैन जुआन में आयोजित होने वाली है लेकिन इससे पहले प्रतियागियों और कर्मियों को मिलाकर 17 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
मिस वर्ल्ड 2021
– फोटो : सोशल मीडिया
साल 2021 की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के बाद अब चर्चाओं में मिस वर्ल्ड की प्रतियोतिया आ गई है, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता 16 दिसंबर को पुर्तो रिको के सैन जुआन में आयोजित होने वाली है। लेकिन इससे पहले ही इस प्रतियोगिता पर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में शामिल कुल 17 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें प्रतियोगिता में शामिल होने वाली प्रतिभाशाली महिलाएं भी शामिल हैं। हालांकि, अब तक इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है कि मिस वर्ल्ड 2021 में शामिल होने वाली कितनी प्रतिभागी कोरोना वायरस की चपेत में आई हैं।
पुर्तो रिको के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि की है। विभाग की तरफ से बताया गया है कि मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट में शामिल 17 लोगों का कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक पाया गया है। वहीं, प्यूर्टो रिको के एक डेली अखबार के अनुसार, मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ने कहा कि संक्रमित सात लोगों को आइसोलेटेड कर दिया गया है। प्यूर्टो रिको के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता Lisdian Acevedo ने बताया कि 17 मामले सकारात्मक हैं। कल सात की बात हुई थी, लेकिन यह संख्या बढ़ गई। इसके आगे उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव लोगों में प्रतियोगिता के उम्मीदवारों के साथ-साथ तकनीकी कर्मी भी शामिल हैं। ऐसे में सभी संक्रमित लोगों का टीकाकरण किया गया है।
मिस वर्ल्ड की अध्यक्ष जूलिया मॉर्ले ने बताया कि हम वैश्विक संकट का सामना कर रहे हैं और इसकी गंभीरता को समझते हुए हमने कुछ ऐसी तैयारियां की हैं, जिससे अगर कुछ प्रतिभागी हमें ज्वाइन ना कर सकें, तब भी वह किसी तरह मिस वर्ल्ड 2021 का ताज जीतने में कामयाब हो सकें। जजों का पैनल अपना अंतिम निर्णय लेने के लिए पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो सामग्री की समीक्षा करेगा।
इसके आगे उन्होंने कहा, ‘मिस वर्ल्ड संगठन राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है। हम एक अनुभवी और जिम्मेदार वैश्विक संगठन हैं, जो पुर्तो रिको में अपनी 70वीं वर्षगांठ मनाने के लिए बहुत उत्साहित हैं और हम अपने प्रतिभागियों और प्यूर्टो रिको के लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए समर्पित हैं।’
विस्तार
साल 2021 की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के बाद अब चर्चाओं में मिस वर्ल्ड की प्रतियोतिया आ गई है, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता 16 दिसंबर को पुर्तो रिको के सैन जुआन में आयोजित होने वाली है। लेकिन इससे पहले ही इस प्रतियोगिता पर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में शामिल कुल 17 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें प्रतियोगिता में शामिल होने वाली प्रतिभाशाली महिलाएं भी शामिल हैं। हालांकि, अब तक इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है कि मिस वर्ल्ड 2021 में शामिल होने वाली कितनी प्रतिभागी कोरोना वायरस की चपेत में आई हैं।
पुर्तो रिको के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि की है। विभाग की तरफ से बताया गया है कि मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट में शामिल 17 लोगों का कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक पाया गया है। वहीं, प्यूर्टो रिको के एक डेली अखबार के अनुसार, मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ने कहा कि संक्रमित सात लोगों को आइसोलेटेड कर दिया गया है। प्यूर्टो रिको के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता Lisdian Acevedo ने बताया कि 17 मामले सकारात्मक हैं। कल सात की बात हुई थी, लेकिन यह संख्या बढ़ गई। इसके आगे उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव लोगों में प्रतियोगिता के उम्मीदवारों के साथ-साथ तकनीकी कर्मी भी शामिल हैं। ऐसे में सभी संक्रमित लोगों का टीकाकरण किया गया है।
मिस वर्ल्ड की अध्यक्ष जूलिया मॉर्ले ने बताया कि हम वैश्विक संकट का सामना कर रहे हैं और इसकी गंभीरता को समझते हुए हमने कुछ ऐसी तैयारियां की हैं, जिससे अगर कुछ प्रतिभागी हमें ज्वाइन ना कर सकें, तब भी वह किसी तरह मिस वर्ल्ड 2021 का ताज जीतने में कामयाब हो सकें। जजों का पैनल अपना अंतिम निर्णय लेने के लिए पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो सामग्री की समीक्षा करेगा।
इसके आगे उन्होंने कहा, ‘मिस वर्ल्ड संगठन राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है। हम एक अनुभवी और जिम्मेदार वैश्विक संगठन हैं, जो पुर्तो रिको में अपनी 70वीं वर्षगांठ मनाने के लिए बहुत उत्साहित हैं और हम अपने प्रतिभागियों और प्यूर्टो रिको के लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए समर्पित हैं।’
Source link
Like this:
Like Loading...