टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 22 Nov 2021 02:42 PM IST
सार
MIUI 12.5 के बाद MIUI 13 को लेकर कहा जा रहा है कि इस अपडेट के साथ शाओमी के फोन स्लो नहीं होंगे और यूजर्स को कई सारे नए इंटरफेस मिलेंगे।
ख़बर सुनें
विस्तार
नई लीक रिपोर्ट के मुताबिक MIUI 13 को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। MIUI 12.5 के बाद MIUI 13 को लेकर कहा जा रहा है कि इस अपडेट के साथ शाओमी के फोन स्लो नहीं होंगे और यूजर्स को कई सारे नए इंटरफेस मिलेंगे।
अपडेट पाने वाले फोन की लिस्ट MIUI 13 के सोर्स कोड से मिली है जिसके मुताबिक MIUI 13 का अपडेट Mi Mix 4, Mi 11, Mi 11 Pro, Mi 11 Ultra, Mi 11 Lite, Mi 10S, Redmi K40, K40 Pro और K40 Pro+ के लिए जल्द ही जारी होगा। अन्य डिवाइस को अगले साल MIUI 13 का अपडेट मिलेगा, हालांकि सभी अपडेट एंड्रॉयड 12 पर आधारित नहीं होंगे। MIUI 13 का अपडेट Xiaomi, Redmi और Poco मोबाइल के लिए जारी होगा।
MIUI 13 के साथ एक सबसे बड़ा फीचर मिलेगा और वह यह है कि Xiaomi, Redmi, Poco या Mi के किसी भी फोन में 3 जीबी तक वर्चु्अल रैम बढ़ जाएगा जो कि पहले से मौजूद रैम के अतिरिक्त होगा। वर्चु्अल रैम फोन की स्टोरेज का इस्तेमाल करके बनाया जाता है। इसके अलावा फोन की परफॉर्मेंस को लेकर भी कई सारे बदलाव देखने को मिलेगी। मल्टीटास्किंग पहले के मुकाबले बेहतर होगी। MIUI 13 के साथ नई डिजाइन भी मिलेगी।
