सार
Mi NoteBook Pro के 8 जीबी रैम और कोर आई5 की कीमत 56,999 रुपये और कोर आई5 16 जीबी रैम की कीमत 59,999 रुपये है। टॉप वेरियंट कोर आई7 और 16 जीबी रैम की कीमत 72,999 रुपये है।
शाओमी इंडिया के नए लैपटॉप Mi NoteBook Ultra और Mi NoteBook Pro आज यानी 31 अगस्त को पहली बार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इन दोनों लैपटॉप को पिछले सप्ताह ही स्मार्टर लिविंग 2022 में लॉन्च किया गया है। इन लैपटॉप में 11th जेनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर और Intel Iris Xe ग्राफिक्स है। Mi NoteBook Ultra और Mi NoteBook Pro को कई स्टोरेज और रैम में खरीदने का मौका मिलेगा। इन दोनों लैपटॉप को Windows 10 के साथ पेश किया गया है जिसे Windows 11 में अपग्रेड किया जा सकेगा।
Mi NoteBook Ultra, Mi NoteBook Pro की कीमत
Mi NoteBook Ultra के कोर आई5 और 8 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 59,999 रुपये, जबकि कोर आई5 16 जीबी रैम की कीमत 63,999 रुपये है। वहीं कोर आई7 प्रोसेसर के साथ 16 जीबी रैम मॉडल की कीमत 76,999 रुपये रखी गई है। Mi NoteBook Pro के 8 जीबी रैम और कोर आई5 की कीमत 56,999 रुपये और कोर आई5 16 जीबी रैम की कीमत 59,999 रुपये है। टॉप वेरियंट कोर आई7 और 16 जीबी रैम की कीमत 72,999 रुपये है।
Mi NoteBook Ultra की बॉडी सीरीज 6 एल्यूमीनियम ग्रेड की है। इसमें विंडोज 10 होम है और 15.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 3200×2000 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और ब्राइटनेस 300 निट्स है। डिस्प्ले के साथ ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन है। लैपटॉप के साथ HD वेबकैम है। इसमें इंटेल कोर i7-11370H तक प्रोसेसर, इंटेल Iris Xe ग्राफिक्स, 16 जीबी तक DDR4 रैम और 512 जीबी तक की NVMe SSD स्टोरेज है।
कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1, एक थंडरबोल्ट 4 पोर्टस, HDMI पोर्ट, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, दो यूएसबी टाईप-ए पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें दो वॉट के दो स्पीकर हैं जिनके साथ DTS ऑडियो का सपोर्ट है। पावर बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट दिया गया है। कीबोर्ड बैकलाइट के साथ तीन ब्राइटनेस मोड मिलेंगे। लैपटॉप की बैटरी को लेकर 12 घंटे के बैकअप का दावा दिया गया है। इसमें 70Whr की बैटरी है जिसके साथ 65W टाईप-सी चार्जिंग का सपोर्ट है।
Mi NoteBook Pro के फीचर्स
Mi NoteBook Pro में 14 इंच की 2.5K डिस्प्ले है। इसे भी ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन मिली है और ब्राइटनेस 300 निट्स है। इसमें इंटेल i7 तक प्रोसेसर और Iris Xe ग्राफिक्स के साथ 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1, एक थंडरबोल्ट 4 पोर्टस, HDMI पोर्ट, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, दो यूएसबी टाईप-ए पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें दो वॉट के दो स्पीकर हैं जिनके साथ DTS ऑडियो का सपोर्ट है। इसकी बैटरी को लेकर 11 घंटे के बैकअप का दावा है और इसके साथ 56Whr की बैटरी है।
विस्तार
शाओमी इंडिया के नए लैपटॉप Mi NoteBook Ultra और Mi NoteBook Pro आज यानी 31 अगस्त को पहली बार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इन दोनों लैपटॉप को पिछले सप्ताह ही स्मार्टर लिविंग 2022 में लॉन्च किया गया है। इन लैपटॉप में 11th जेनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर और Intel Iris Xe ग्राफिक्स है। Mi NoteBook Ultra और Mi NoteBook Pro को कई स्टोरेज और रैम में खरीदने का मौका मिलेगा। इन दोनों लैपटॉप को Windows 10 के साथ पेश किया गया है जिसे Windows 11 में अपग्रेड किया जा सकेगा।
Mi NoteBook Ultra, Mi NoteBook Pro की कीमत
Mi NoteBook Ultra के कोर आई5 और 8 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 59,999 रुपये, जबकि कोर आई5 16 जीबी रैम की कीमत 63,999 रुपये है। वहीं कोर आई7 प्रोसेसर के साथ 16 जीबी रैम मॉडल की कीमत 76,999 रुपये रखी गई है। Mi NoteBook Pro के 8 जीबी रैम और कोर आई5 की कीमत 56,999 रुपये और कोर आई5 16 जीबी रैम की कीमत 59,999 रुपये है। टॉप वेरियंट कोर आई7 और 16 जीबी रैम की कीमत 72,999 रुपये है।
Mi NoteBook Ultra के फीचर्स
Mi NoteBook Ultra की बॉडी सीरीज 6 एल्यूमीनियम ग्रेड की है। इसमें विंडोज 10 होम है और 15.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 3200×2000 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और ब्राइटनेस 300 निट्स है। डिस्प्ले के साथ ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन है। लैपटॉप के साथ HD वेबकैम है। इसमें इंटेल कोर i7-11370H तक प्रोसेसर, इंटेल Iris Xe ग्राफिक्स, 16 जीबी तक DDR4 रैम और 512 जीबी तक की NVMe SSD स्टोरेज है।
कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1, एक थंडरबोल्ट 4 पोर्टस, HDMI पोर्ट, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, दो यूएसबी टाईप-ए पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें दो वॉट के दो स्पीकर हैं जिनके साथ DTS ऑडियो का सपोर्ट है। पावर बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट दिया गया है। कीबोर्ड बैकलाइट के साथ तीन ब्राइटनेस मोड मिलेंगे। लैपटॉप की बैटरी को लेकर 12 घंटे के बैकअप का दावा दिया गया है। इसमें 70Whr की बैटरी है जिसके साथ 65W टाईप-सी चार्जिंग का सपोर्ट है।
Mi NoteBook Pro के फीचर्स
Mi NoteBook Pro में 14 इंच की 2.5K डिस्प्ले है। इसे भी ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन मिली है और ब्राइटनेस 300 निट्स है। इसमें इंटेल i7 तक प्रोसेसर और Iris Xe ग्राफिक्स के साथ 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1, एक थंडरबोल्ट 4 पोर्टस, HDMI पोर्ट, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, दो यूएसबी टाईप-ए पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें दो वॉट के दो स्पीकर हैं जिनके साथ DTS ऑडियो का सपोर्ट है। इसकी बैटरी को लेकर 11 घंटे के बैकअप का दावा है और इसके साथ 56Whr की बैटरी है।
Source link
Like this:
Like Loading...
Gadgets Hindi News, Gadgets News in Hindi, mi laptop, mi laptop price, mi laptop price in india, mi notebook pro, mi notebook pro price in india, Mi notebook ultra, mi notebook ultra price, mi notebook ultra price in india, mi notebook ultra specifications, Technology News in Hindi