साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। खबर है कि मलयालम फिल्मों के स्टार ममूटी (Mammootty) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। बीते शनिवार को उनको गले में हल्की खराश हुई थी, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया और वह पॉजिटिव निकले। अपने 25 सालों से भी अधिक के करियर के दौरान, उन्होंने शीर्ष अभिनेता के रूप में 380 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। ममूटी को साउथ का अंबानी कहा जाता है। ममूटी एक शानदार अभिनेता होने के अलावा वकील भी हैं।
ममूटी को मलयालम फिल्मों में डबल रोल के लिए जाना जाता है। उन्होंने करीब नौ फिल्मों में डबल रोल किए हैं। साउथ इंडस्ट्री के दो बड़े स्टार्स माने जाने वाले ममूटी और कमल हासन ने कभी एक साथ फिल्मों में काम नहीं किया है। ममूटी एकमात्र मलयालम अभिनेता हैं जिन्हें तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। ममूटी कभी वकालत में अपना करियर बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने एर्नाकुलम लॉ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की है।
ममूटी अपनी एक्टिंग के साथ ही साथ लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। उनके पास करोंड़ों की प्रॉपर्टी है। ममूटी 210 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। ममूटी ने अपनी कारों के लिए अलग गैराज बनवा रखा है। ज्यादातर वे खुद ही कार ड्राइव करना पसंद करते हैं। बता दें कि ममूटी साउथ में ऑडी खरीदने वाले पहले स्टार भी कहे जाते हैं।
वो कई ब्रांड्स के एम्बेसडर भी हैं, जिससे उनकी मोटी कमाई होती है। ममूटी जिस बंगले में रहते हैं उसकी कीमत चार करोड़ से ज्यादा है। ममूटी के पास आइशर की एक कैरावैन भी है, जिसे उन्होंने मॉडिफाई कराया है। ममूटी की फैमिली की बात करें तो उन्होंने 1979 में सुलफत से शादी की। उनके दो बच्चे हैं।
ममूटी साल 2000 में एक धारावाहिक ‘ज्वालयय’ के निर्माता बने जो लगभग दो वर्षों तक प्रसारित हुआ। प्रोडक्शन हाउस का नाम मेगाबाइट्स था। ममूटी को कारों का भी शौक है। उनके पास 15-20 नहीं बल्कि 369 कारों का कलेक्शन है। उनकी कई कारों का नंबर 369 है।
