11:26 AM, 04-Dec-2021
चक्रवाती तूफान जवाद को लेकर पुरी बीच से दुकानें हटाई जा रही है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लोगों से जल्द से जल्द खाली करने की अपील कर रही है।
#WATCH | Odisha: People vacating the Puri beach area with their make-shift shops & belongings, while the deployed police expedite the process in the wake of #CycloneJawad pic.twitter.com/eGfUkEsBUA
— ANI (@ANI) December 4, 2021
09:18 AM, 04-Dec-2021
आंध्र प्रदेश में जवाद को लेकर अलर्ट
चक्रवात जवाद के मद्देनजर आंध्र प्रदेश के तीन जिलों में 11 एनडीआरएफ, पांच एसडीआरएफ, 6 तटरक्षक बल, 10 समुद्री पुलिस दल तैनात किए गए हैं। विशाखापत्तनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम के निचले इलाकों से 54,008 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान जवाद बंगाल के पश्चिम-मध्य खाड़ी में विशाखापत्तनम से लगभग 230 किमी दक्षिण पूर्व, गोपालपुर से 340 किमी दक्षिण, पुरी से 410 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और पारादीप से 490 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है।
Andhra Pradesh | 11 NDRF, 5 SDRF, 6 Coast Guard, 10 Marine Police teams deployed in three districts of the state, in view of cyclone Jawad. 54,008 persons have been evacuated from low-lying areas of Vishakapatnam, Vizianagaram and Srikakulam
— ANI (@ANI) December 4, 2021
09:03 AM, 04-Dec-2021
ओडिशा-आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 46 टीमें तैनात
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजियानगरम और विशाखापत्तनम के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा ओडिशा के गजापट्टी, गंजम, पुरी और जगतसिंहपुर जिलों के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है। चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल में शनिवार-रविवार और असम मेघालय व त्रिपुरा में रविवार-सोमवार को कुछ इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने मध्य एवं उत्तरी बंगाल की खाड़ी में रविवार तक मछुआरों को न जाने की सलाह दी है।
08:42 AM, 04-Dec-2021
Cyclone Jawad Live blog: ओडिशा-आंध्र प्रदेश में ‘जवाद’ को लेकर खास सतर्कता, पुरी के समुद्र तट से हटाई जा रहीं दुकानें
इस दौरान हवा की रफ्तार 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। NDRF ने जोखिम वाले इलाकों में जहां 46 टीमों को तैनात किया है चक्रवाती तूफान से बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश समेत आसपास के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान है। निचले इलाकों को लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।