स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 10 Apr 2022 08:58 PM IST
सार
मैच के शुरुआती छठे मिनट में मेसी ने नेमार को पास दिया और नेमार ने गोल कर टीम को पहली बढ़त दिलाई। अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी ने एक बार फिर अपने कदमों का जादू दिखाया और नेमार के क्रॉस पर एम्बाप्पे को पास दिया और म्बापे ने 19वें मिनट में गोलकीपर को छकाते हुए गोल करके टीम का स्कोर 2-0 किया।
गोल करने के बाद नेमार। साथ में हैं हकीमी और मेसी
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार (6वें, 71वें, 83वें मिनट) और फ्रांसीसी खिलाड़ी केलियान एम्बाप्पे (19वें, 74वें, 80वें मिनट) की हैट्रिक की बदौलत शीर्ष पर चल रही पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने शनिवार को फुटबॉल मैच में क्लेरमोंट को 6-1 से शिकस्त दी। इस जीत से वह रिकॉर्ड 10वें फ्रेंच लीग खिताब के करीब पहुंच गया।
पीएसजी ने अपनी कुल बढ़त 15 अंक की कर ली है और अभी सात राउंड और बचे हैं। पिछले मैच की तरह यहां भी एम्बाप्पे-नेमार और मेसी की तिकड़ी का जादू मैदान पर दिखा। मेसी ने कोई गोल नहीं किया, लेकिन नेमार और एम्बाप्पे को गोल करने में मदद की।
मैच के शुरुआती छठे मिनट में मेसी ने नेमार को पास दिया और नेमार ने गोल कर टीम को पहली बढ़त दिलाई। अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी ने एक बार फिर अपने कदमों का जादू दिखाया और नेमार के क्रॉस पर एम्बाप्पे को पास दिया और म्बापे ने 19वें मिनट में गोलकीपर को छकाते हुए गोल करके टीम का स्कोर 2-0 किया। पहले हॉफ के खत्म होने के तीन मिनट पहले क्लेरमोंट के लिए जोडेल डोसोउ ने गोल कर टीम को पहली बढ़त दिलाई।
मैच के दूसरे हॉफ में पीएसजी के खिलाड़ियों ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और 62वें मिनट में एक गोल करने का मौका मिला, लेकिन इटली के गोलकीपर जियानलुइगी ने शॉट को सुरक्षित कर पीएसजी को बढ़त लेने से रोक दिया।
हालांकि, यह बहुत देर तक बरकरार नहीं रह पाया और नेमार ने 71वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल करके टीम का स्कोर 3-1 किया। वहीं उनका यह दूसरा गोल था। इसके तीन मिनट बाद 74वें मिनट में नेमार ने एक लंबा पास एम्बाप्पे को दिया और उन्होंने नेट में गेंद डालकर टीम के लिए चौथा गोल कर स्कोर 4-1 किया।
मैच के 80वें मिनट में कॉर्नर से एम्बाप्पे ने हैट्रिक गोल कर टीम का स्कोर 5-1 कर दिया। इस लीग में अभी तक म्बापे सर्वाधिक 20 गोल कर चुके हैं। फ्रांस के इस स्ट्राइकर म्बापे ने मैच के 83वें मिनट में नेमार की मदद कर हैट्रिक करवाई और टीम की जीत पर मुहर लगा दी।