ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sun, 10 Apr 2022 12:04 AM IST
सार
तुला राशि के जातक इस सप्ताह कई बार खुद को अकेला महसूस करेंगे। इस सप्ताह आपकी निर्णय शक्ति कमजोर देखने को मिलेगी। किसी भी कार्य के करते समय आप खुद को असंमजस की स्थिति में पाएंगे।
Tula rashifal 2022
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
तुला राशि के जातक इस सप्ताह कई बार खुद को अकेला महसूस करेंगे। इस सप्ताह आपकी निर्णय शक्ति कमजोर देखने को मिलेगी। किसी भी कार्य के करते समय आप खुद को असंमजस की स्थिति में पाएंगे। ऐसी स्थिति में किसी बड़े निर्णय लेने की बजाय आगे के लिए टालना ही बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में छोटी-मोटी बातों में उलझने की बजाय उसे नजरंदाज करना ही बेहतर रहेगा। इस सप्ताह आपके निजी जीवन में कुछेक चीजें आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती हैं। यदि समस्या जीवनसाथी से जुड़ी है तो उसे सलीके से सुलझाने का प्रयास करें और क्रोध में आकर बड़े निर्णय लेने से बचें। कारोबार में फिलहाल लाभ पाने के चक्कर में भविष्य में हो रहे नुकसान का ध्यान रखें। अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। छात्रों को सफलता के लिए कठिन परिश्रम करने की दरकार रहेगी। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं। जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें।
