बॉलीवुड में केआरके यानी कमाल आर खान को उनके बड़बोलेपन के लिए जाना जाता है। कथित तौर पर फिल्मों के समीक्षक केआरके आए दिन किसी ने किसी सेलिब्रिटी को क्रिटिसाइज करते नजर आते हैं। बॉलीवुड में शायद ही कोई ऐसा सेलिब्रिटी हो जिसकी फिल्म में केआरके ने कमियां न गिनाईं हों, लेकिन इस बार केआरके को मुंह की खानी पड़ी है। अभिषेक बच्चन के एक ट्वीट पर तंज कसना उन्हें भारी पड़ गया। उनके इस तंज पर अभिषेक बच्चन ने ऐसा जवाब दिया कि केआरके की बोलती बंद हो गई। सोशल मीडिया यूजर्स भी उनके इस जवाब की जमकर तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं केआरके बस खुद का बचाव करते रह गए।
Prayaas karenge. Aapne banai thi na….. deshdrohi.
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) February 19, 2022
अभिषेक बच्चन ने जवाब से कर दी केआरके की बोलती बंद-
अभिषेक बच्चन ने केआरके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘प्रयास करेंगे’ आपने बनाई थी न… देशद्रोही,। उनके इस जवाब से सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी खुश दिखाई दिए और इस जवाब के लिए अभिषेक की जमकर तारीफ की। आपको बता दें कि कमाल आर खान की साल 2008 में आई फिल्म ‘देशद्रोही’ सुपरफ्लॉप रही थी यहां तक कि दर्शकों ने इसे सबसे खराब फिल्म तक करार दिया था।
अभिषेक बच्चन के इस ट्वीट को कोट करते हुए एक यूजर ने लिखा, केआरके की इतनी गंदी बेइज्जती कभी नहीं हुई होगी…केआरके द समोसा क्रिटिक…वैसे मूवी का नाम बराबर था ‘देशद्रोही’ ये टैग केआरके को सूट होता है। इसी तरह से एक और यूजर ने केआरके पर तंज कसते हुए लिखा, ले लो यार। बॉलीवुड का एक सच्चा मास्टरपीस। इसके साथ यूजर ने देशद्रोही का पोस्टर भी शेयर किया। अन्य यूजर भी इसी तरह से ट्वीट करते दिखाई दिए।
सिर्फ बचाव करते नजर आए केआरके-
अभिषेक के इस करारे जवाब के बाद केआरके सिर्फ अपना बचाव ही करते रहे गए और एक ट्वीट करते हुए लिखा, हा हा हा! मेरी फिल्म के बजट (1.5 करोड़) से तो ज्यादा आप लोगों के मेकअप मैन का बजट होता है, दूसरी फिल्म आप बॉलीवुड वालों ने बनने नहीं दी वरना, ब्लॉकबस्टर भी बनाकर दिखा देता।
