एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Thu, 17 Feb 2022 09:41 AM IST
सार
मलयालम अभिनेता कोट्टायम प्रदीप का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पृथ्वीराज सुकुमारन ने अभिनेता को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है।
ख़बर सुनें
विस्तार
मलयालम अभिनेता कोट्टायम प्रदीप का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 61 वर्ष के थे। कोट्टायम प्रदीप के आकस्मिक निधन से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है। उनके परिवार में पत्नी माया और दो बच्चे हैं। पृथ्वीराज सुकुमारन ने अभिनेता को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है। गुरुवार तड़के सीने में दर्द होने पर एक्टर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
2001 में किया एक्टिंग डेब्यू
जूनियर कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले प्रदीप ने 2001 में आइवी ससी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ईई नाडु इनले वरे’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। विन्नैथंडी वरुवाया, आदु, वडक्कन सेल्फी, कट्टप्पनयिले ऋथिक रोशन, थोपिल जोप्पन और कुंजिरमायणम उनकी कुछ महत्वपूर्ण फिल्में थीं।