टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 29 Jul 2021 05:32 PM IST
सार
Kindle के पहली जेनरेशन, दूसरी जेनरेशन और Kindle DX दूसरी जेनरेशन में वाई-फाई का सपोर्ट नहीं है। ऐसे में इनके यूजर्स इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ऐसे यूजर्स सिर्फ पहले से डाउनलोडेड कंटेंट ही पढ़ सकेंगे।
ख़बर सुनें
विस्तार
कंपनी ने ई-मेल के जरिए अपेन पुराने Kindle यूजर्स को इसे लेकर जानकारी दी है। यदि किसी पुराने Kindle में केवल सेलुलर डाटा का सपोर्ट, वाई-फाई का नहीं है तो ऐसे यूजर्स इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
अमेजन के सपोर्ट पेज पर भी इसकी जानकारी अपडेट कर दी गई है। अमेरिका में Kindle पर 3जी का सपोर्ट दिसंबर में बंद हो जाएगा, हालांकि अन्य देशों को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
Kindle के पहली जेनरेशन, दूसरी जेनरेशन और Kindle DX दूसरी जेनरेशन में वाई-फाई का सपोर्ट नहीं है। ऐसे में इनके यूजर्स इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ऐसे यूजर्स सिर्फ पहले से डाउनलोडेड कंटेंट ही पढ़ सकेंगे।
वहीं Kindle Keyboard तीसरी जेनरेशन, Kindle Touch चौथी जेनरेशन, Kindle Paperwhite पांचवीं जेनरेशन, Kindle Paperwhite छठी जेनरेशन, Kindle Paperwhite सातवीं जेनरेशन, Kindle Voyage सातवीं जेनरेशन और Kindle Oasis के यूजर्स वाई-फाई के जरिए कंटेंट पढ़ सकेंगे।