12:05 PM, 14-Apr-2022
केजीएफ चैप्टर 2: लोगों ने दिया ऐसा रिव्यू
केजीएफ चैप्टर 2 का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले सभी दर्शकों ने यश और निर्देशक प्रशांत नील की प्रशंसा की है। सकारात्मक समीक्षा से पता चलता है कि केजीएफ चैप्टर 2 के निर्माताओं ने जो वादा किया था वह पूरा किया है। उन्होंने दर्शकों को एक रोमांचकारी बड़े पर्दे का अनुभव दिया है।
11:48 AM, 14-Apr-2022
KGF 2: क्या आने वाली केजीएफ 3?
केजीएफ फ्रैंचाइज़ी के निर्माताओं ने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के पोस्ट क्रेडिट में केजीएफ के तीसरे भाग के संकेत दिए हैं।
#KGF3 is on the way…#KGFChapter2 super duper hit. pic.twitter.com/JtAe2NFznt
— Rohit Malhotra (@rohitmalhotra_) April 14, 2022
11:08 AM, 14-Apr-2022
लाइव: ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, क्या रिलीज होने वाला है केजीएफ का तीसरा भाग?
‘केजीएफ चैप्टर 2’ को आज वर्ल्डवाइड 10,000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के हिंदी संस्करण को कुल 4400 स्क्रीन दी गईं हैं। वहीं साउथ इंडिया में यश की फिल्म को 2600, विदेश में 1100 और अन्य भाषाओं में 2900 स्क्रीन्स पर फिल्म को रिलीज किया गया है।