सार
केबीसी 13 के मंच पर पहुंचीं अराधी गुप्ता नामक एक प्रतियोगी ने शो पर बिग बी का इंटरव्यू लेने के इच्छा जाहिर की।
अमिताभ बच्चन
– फोटो : सोशल मीडिया
पॉपुलर क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में इन दिनों बच्चों और युवा कंटेस्टेंट्स को शामलि किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रसारित हुए शो एक एपिसोड में अराधी गुप्ता नामक एक प्रतियोगी ने खुलासा किया कि वह बड़े होकर एक टेलीविजन पत्रकार बनना चाहती है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन से उनका इंटरव्यू लेने की आज्ञा भी मांगी।
इस पर प्रतियोगी की इच्छा पूरी करते हुए अभिनेता उन्हें इसकी परमिशन दे रही। बस फिर क्या था अराधी ने बिग बी के लिए अपने सवालों का मानो पिटारा ही खोल दिया। इस दौरान प्रतियोगी ने अभिनेता से उनके बड़े होने के वर्षों, काम और यहां तक कि उनकी पोती आराध्या बच्चन के बारे में कई सवाल पूछे। वहीं, बिग बी ने भी सभी सवालों का एक- एक कर जवाब दिया।
इस दौरान अधारी ने एक बेहद मजेदार सवाल पूछ डासा। दरअसल, कंटेस्टेंट ने पूछा कि “आपकी आवाज एलेक्सा के लिए रिकॉर्ड की गई है, इसलिए, आपके घर पर, जब जया आंटी कहती हैं ‘एलेक्सा स्विच ऑन द एसी’, क्या एलेक्सा जवाब देती है या आप ‘हां, मैम’ कहते हैं?” अराधी का यह सवाल सुन बिग बी निशब्द हो होते हैं।
इस कुछ देर बाद वह कहते है कि, “मिस्टर टीवी जर्नलिस्ट, मैं और इंटरव्यू नहीं करना चाह रहा हूं। आपके कृपा मेरा घर छोड़ के इसी वक्त वापस जाए। यार तुम कमाल के सवाल पूछ रही हो।” फिर उन्होंने समझाया कि, “सबसे पहले, एलेक्सा घर पर एसी से जुड़ा नहीं है। हम इसे मैन्युअल रूप से इस्तेमाल करते हैं इसलिए घर पर ऐसा कुछ होने की संभावना असंभव है।”
इस दौरान अमिताभ से यह भी पूछा गया कि क्या वह अपने हाइट की वजह से अपने आवास पर खुद पंखे साफ करते हैं। इस पर हंसते हुए अमिताभ ने जवाब दिया कि वह ऐसा कुछ नहीं करते। गौरतलब है कि यह सप्ताह बच्चों को समर्पित है। वहीं, इस हफ्ते शानदार शुक्रवार एपिसोड में बंटी और बबली 2 के कलाकार बतौर खास मेहमान शामिल होंगे।
विस्तार
पॉपुलर क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में इन दिनों बच्चों और युवा कंटेस्टेंट्स को शामलि किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रसारित हुए शो एक एपिसोड में अराधी गुप्ता नामक एक प्रतियोगी ने खुलासा किया कि वह बड़े होकर एक टेलीविजन पत्रकार बनना चाहती है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन से उनका इंटरव्यू लेने की आज्ञा भी मांगी।
इस पर प्रतियोगी की इच्छा पूरी करते हुए अभिनेता उन्हें इसकी परमिशन दे रही। बस फिर क्या था अराधी ने बिग बी के लिए अपने सवालों का मानो पिटारा ही खोल दिया। इस दौरान प्रतियोगी ने अभिनेता से उनके बड़े होने के वर्षों, काम और यहां तक कि उनकी पोती आराध्या बच्चन के बारे में कई सवाल पूछे। वहीं, बिग बी ने भी सभी सवालों का एक- एक कर जवाब दिया।
Source link
Like this:
Like Loading...