ज्योतिष डेस्क, अमरउजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Tue, 25 Jan 2022 11:26 AM IST
सार
Jyotish Upay: ज्योतिष शास्त्र में लक्ष्मी जी के पूजन संबंधी कुछ उपाय बताए गए हैं। यदि इन उपायों को श्रद्धा और विश्वास के साथ किया जाए तो मान्यता है कि मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपके घर को धन-धान्य से परिपूर्ण कर देती हैं।
महालक्ष्मी
– फोटो : istock
ख़बर सुनें
विस्तार
Jyotish Upay: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी की कृपा से ही मनुष्य तो क्या देवों को भी ऐश्वर्य और वैभव की प्राप्ति होती है। इसलिए हर व्यक्ति चाहता है कि उसके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे ताकि जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो। ज्योतिष शास्त्र में लक्ष्मी जी के पूजन संबंधी कुछ उपाय बताए गए हैं। यदि इन उपायों को श्रद्धा और विश्वास के साथ किया जाए तो मान्यता है कि मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपके घर को धन-धान्य से परिपूर्ण कर देती हैं। तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में जिनसे आप भी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
- माता महालक्ष्मी के मंदिर जाकर उन्हें लाल वस्त्र अर्पित करें। संभव हो तो मां लक्ष्मी को लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चुनरी और लाल चूड़ियां भी अर्पित करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा भक्त पर बरसाती हैं।
- माता महालक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए और उनका आशीर्वाद पाने के लिए शुक्रवार के दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करें।
- मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हाथ में पांच लाल रंग के फूल लेकर माता का ध्यान लगाएं। उसके उपरांत माता लक्ष्मी को प्रणाम करते हुए प्रार्थना करें कि वह आपके घर पर सदैव विराजमान रहें। और इन फूलों को तिजोरी या अलमारी में रख दें।
- शुक्रवार के दिन श्री लक्ष्मी नारायण पाठ करने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। कहते हैं कि पाठ करने के बाद श्री लक्ष्मी नारायण भगवान को खीर का भोग लगाना चाहिए।
- शुक्रवार के एक लाल रंग का कपड़ा लें और इस कपड़े में सवा किलो चावल रखें। चावल टूटा नहीं होना चाहिए। चावल की पोटली बनाकर हाथ में लेकर ॐ श्रीं श्रीये नम: का पांच माला जाप करें। फिर इस पोटली को तिजोरी में रख दें। कहते हैं कि ऐसा करने से धन प्राप्ति का योग बनता है।
