बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम अपनी फिल्म ‘अटैक’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक अप्रैल को रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘अटैक’ को बॉक्स ऑफिस पर जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म ‘आरआरआर’ कड़ी टक्कर दे रही है। वहीं, अपने एक इंटरव्यू में जॉन ने अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर बात की है।
अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर कहा कि यह बहुत मुश्किल है। मैं 299 रुपये के लिए नहीं हूं। हालांकि यह गलत नहीं है, लेकिन आज में इसके लिए तैयार नहीं हूं। शायद भविष्य में मैं भी ओटीटी पर काम करूं। इसके आगे जॉन ने कहा कि वह बड़े पर्दे के हीरो हैं और इसी पर दिखना चाहते हैं। इसके लिए चाहे उन्हें हथौड़ा भी खाना पड़े।
अभिनेता ने फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर कहा कि बहुत से लोग फिल्म के पहले पार्ट की सफलता या असफलता के आधार पर दूसरे पार्ट की तैयारी करते हैं। लेकिन उन्हें हमेशा लगता था कि सोल्जर को कहीं जाना चाहिए, कुछ होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब आप इस फिल्म को देखेंगे तो आपको एहसास होगा कि यह दूसरे पार्ट की ओर इशारा कर रही है।
अहमदाबाद में रोबोटिक्स सेंटर की अपनी हालिया जर्नी को याद करते हुए अभिनेता ने कहा कि भारतीय सेना को दी जाने वाली तकनीक बहुत ही अच्छी है। हम ‘अटैक’ के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि हमारे आसपास क्या हो रहा है। ‘अटैक’ हमारा मेक इन इंडिया हीरो है, यही हमारा सुपर सोल्जर है। आपको बता दें कि जॉन जल्द ही शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘पठान’ में दिखाई देंगे।