टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 20 Dec 2021 09:45 AM IST
सार
एयरटेल 265 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 1 जीबी डाटा मिलता है। दूसरा प्लान 299 रुपये का है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता है।
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया
– फोटो : amarujala
ख़बर सुनें
विस्तार
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के पास कई सारे 4जी प्लान हैं। कुछ दिन पहले ही तीनों कंपनियों ने अपने प्री-पेड महंगे किए हैं जिसके बाद अधिकतर लोगों को कंपनियों के प्लान के बारे में जानकारी नहीं है। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के ऐसे बेस्ट 4जी प्री-पेड प्लान के बारे में बताएंगे जिनमें ग्राहकों को 28 दिनों तक की वैधता मिलती है। आइए जानते हैं…
रिलायंस जियो
- Jio के पास कुछ प्लान हैं जिनमें 28 दिनों की वैधता मिलती है। पहला प्लान 299 रुपये का है जिसमें ग्राहकों को रोज 2 जीबी डाटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में रोज 100 SMS की भी सुविधा है।
- यदि आप इससे सस्ता प्लान लेना चाहते हैं तो आपको पास 239 रुपये वाले प्लान का विकल्प है। इस प्लान में भी 28 दिनों की वैधता मिलती है लेकिन इसमें डाटा 2 जीबी की जगह रोज 1.5 जीबी मिलेगा। एक प्लान 209 रुपये का है जिसमें रोज 1 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है।
- यदि आपको अधिक डाटा चाहिए तो आप 601 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं। इस प्लान में आपको रोज 3 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में भी रोज 100 SMS भेजने की सुविधा है। इस प्लान में 6 जीबी अतिरिक्त डाटा भी मिलेगा।
एयरटेल के 28 दिनों वाले बेस्ट प्लान
- Airtel के पास भी जियो की तरह ही 4जी प्लान हैं। एयरटेल 265 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 1 जीबी डाटा मिलता है। दूसरा प्लान 299 रुपये का है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता है।
- तीसरा प्लान 359 रुपये का है। इस प्लान में रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसमें भी कॉलिंग पूरी तरह से फ्री है। चौथा प्लान 599 रुपये का है। इस प्लानमें रोज 3 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है और इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।
- इन सभी प्लान में ग्राहकों को अमेजन प्राइम वीडियो का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा जो कि 30 दिनों के लिए होगा। 599 रुपये वाले प्लान में Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। Airtel के पास 449 रुपये का भी 28 दिनों वाला एक प्लान है जिसमें रोज 2.5 जीबी डाटा मिलता है। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। एयरटेल के 179 रुपये वाले प्लान में रोज 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 300 मैसेज मिलते हैं।
वोडाफोन आइडिया के 28 दिनों वाले प्लान
- वोडाफोन आइडिया के पास 28 दिनों की वैधता वाले कई सारे प्लान हैं जिनमें रोज 1 जीबी, 1.5 जीबी, 2 जीबी, 2.5 जीबी और 3 जीबी डाटा मिलता है। इन प्लान की कीमतें क्रमशः 269 रुपये, 299 रुपये, 359 रुपये, 409 रुपये और 475 रुपये है। सभी प्लान में रोज 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। सभी प्लान के साथ रात में 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड वीडियो देखने की सुविधा मिलती है।
