Movie Review
जर्सी
कलाकार
शाहिद कपूर
,
मृणाल ठाकुर
,
पंकज कपूर
,
रोनित कामरा
,
गीतिका महेंद्रू
और
रुद्रशीष मजूमदार
लेखक
गौतम तिन्ननूरी
,
सिद्धार्थ
और
गरिमा
निर्देशक
गौतम तिन्ननूरी
निर्माता
दिल राजू
,
अमन गिल
और
सूर्यदेवड़ा नागा वामसी
रिलीज डेट
22 अप्रैल 2022
ऐसा बहुत कम होता है कि आप किसी फिल्म से कोई उम्मीद लेकर न जाएं और फिल्म खत्म हो तो एंड क्रेडिट रोल में आखिरी लोगो परदे पर आने तक सीट पर ही बैठे रहें। ‘जर्सी’ मेरी ऐसी ही फिल्मों की सूची में शामिल हुए नई पिक्चर है। ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ’ के दौर में ‘जर्सी’ ही सिनेमा में लोगों का भरोसा लौटा सकती है। बनाया भी इसे एक दक्षिण भारतीय निर्देशक ने ही है। निर्माता भी अधिकतर दक्षिण के ही हैं। लेकिन, इसमें लो एंगल कैमरा नहीं है। जोर जोर से बजता शोर नहीं है। हर सीन में स्पेशल इफेक्ट्स के जरिये आंखों को चकाचौंध करने की कोशिश नहीं है और ना ही इसमें है आम इंसानों से अलग दिखने वाली किसी काल्पनिक दुनिया का वैभव, विलास और वीभत्सता। फिल्म ‘जर्सी’ स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म भी नहीं है जैसा कि इसकी मार्केटिंग टीम शुरू से गाती रही है। ये एक इंसान के खुद से जूझने की कहानी है। ये एक बाप और बेटे के आपसी दुलार की कहानी है। और, ये एक उस्ताद के अपने शागिर्द पर भरोसे की कहानी है।