जैकलीन फर्नांडीज
– फोटो : अमर उजाला मुंबई
200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में फंसने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीते कुछ महीनों से ही अभिनेत्री सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी विवादों में से गिरी हुई हैं। इतना ही नहीं सुकेश के साथ उनकी कुछ निजी तस्वीरें वायरल होने के बाद से ही उनकी परेशानियां ज्यादा बढ़ गई हैं। ऐसे में अब अभिनेत्री के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है।
सामने आई खबरों के मुताबिक अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज अक्कीनेनी नागार्जुन की फिल्म द घोस्ट से बाहर हो चुकी हैं। हालांकि, अभी तक इस की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। नए साल की शुरुआत के साथ ही अभिनेत्री की परेशानियां भी शुरू होती दिखाई दे रही हैं। पहले सुकेश संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में आने के बाद अभिनेत्री ने एक स्टेटमेंट जारी कर लोगों से निजता बनाए रखने की अपील की थी।
जैकलीन फर्नांडीज
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई टीम
वहीं अब एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जैकलीन ने अक्कीनेनी नागार्जुन की फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि,अभी तक इस फिल्म से अभिनेत्री के बाहर होने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। खबरों की माने तो अभिनेत्री ने सुकेश चंद्रशेखर मामले की वजह से यह फैसला किया है।
जैकलीन फर्नांडीज
– फोटो : अमर उजाला मुंबई
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि जैकलीन के फिल्म से बाहर होने के बाद अब मेकर्स ने फिल्म के लिए दूसरी अभिनेत्री की तलाश शुरू नहीं की है। उन्हें उम्मीद है कि अभिनेत्री फिल्म में फिर से वापसी करेंगी। नागार्जुन और जैकलीन के फैंस दोनों की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए काफी उत्साहित थे। लेकिन अब ऐसा लगता है कि शायद फैंस की यह इच्छा अधूरी ही रह जाएगी।
जैकलीन फर्नांडिस
– फोटो : instagram/jacquelinef143
सुकेश चंद्रशेखर के ठगी मामले में अभिनेत्री का नाम सामने आने के बाद से ही उनकी परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। दरअसल इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय एक्ट्रेस से तीन बार पूछताछ कर चुका है। पूछताछ के दौरान अभिनेत्री ने सुकेश संग अपने रिश्ते से इनकार किया था। लेकिन बाद में सामने आई तस्वीरें कुछ अलग ही सच बयां कर रहे हैं।
जैकलीन फर्नांडिस
– फोटो : instagram/jacquelinef143
सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सभी से अनुरोध किया था कि उनकी निजता में दखल देने वाली तस्वीरों को प्रसारित ना करें। सुकेश चंद्रशेखर के ठगी मामले में अभिनेत्री लगातार ईडी की रडार पर है। इसी वजह से उन्हें देश से बाहर जाने की भी अनुमति नहीं दी जा रही है, जिसकी वजह से वह इस बार क्रिसमस पर अपने घर भी नहीं जा सकीं।