बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Tue, 28 Dec 2021 12:49 PM IST
सार
Supriya Lifescience Share Listed Today: सुप्रिया लाइफसाइंस के शेयरों की मंगलवार को शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है। लिस्ट होते ही इसके निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई। दरअसल, इस फार्मा एपीआई मैन्यूफैक्चरर्स के शेयर 55.11 फीसदी की उछाल के साथ 425 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए।
सुप्रिया लाइफसाइंस के शेयरों की मंगलवार को शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है। लिस्ट होते ही इसके निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई। दरअसल, इस फार्मा एपीआई मैन्यूफैक्चरर्स के शेयर 55.11 फीसदी की उछाल के साथ 425 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए। अपर बैंड पर इस इश्यू की कीमत 274 रुपये प्रति शेयर थी, इस हिसाब से इसके शेयर 151 रुपये बढ़त के साथ खुले।
700 करोड़ रुपये का था आईपीओ
गौरतलब है कि सुप्रिया लाइफसाइंस का आईपीओ 700 करोड़ रुपये का था। इसके आईपीओ में फ्रेश शेयर जारी करने के साथ ही ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी था। इसका आईपीओ बीते 16 दिसंबर को खुला था और निवेशकों को इसमें 20 दिसंबर तक पैसे लगाने का मौका मिला था।आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए जबकि प्रमोटर सतीश वामन बाघ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत 500 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की थी।
86 देशों में कंपनी का निर्यात
एपीआई बनाने और इसकी आपूर्ति करने वाली दिग्गज कंपनी सुप्रिया लाइफसाइंस का मुख्य फोकस रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर है। 1 अप्रैल 2021 से 31 अक्तूबर 2021 तक कंपनी के प्रोडक्ट्स को 86 देशों के 346 डिस्ट्रीब्यूटर्स समेत 1296 ग्राहकों को निर्यात किया गया। कंपनी का एपीआई बिजनेस यूरोप, लैटिन अमेरिका, एशिया और नॉर्थ अमेरिका में फैला हुआ है।
विस्तार
सुप्रिया लाइफसाइंस के शेयरों की मंगलवार को शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है। लिस्ट होते ही इसके निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई। दरअसल, इस फार्मा एपीआई मैन्यूफैक्चरर्स के शेयर 55.11 फीसदी की उछाल के साथ 425 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए। अपर बैंड पर इस इश्यू की कीमत 274 रुपये प्रति शेयर थी, इस हिसाब से इसके शेयर 151 रुपये बढ़त के साथ खुले।
700 करोड़ रुपये का था आईपीओ
गौरतलब है कि सुप्रिया लाइफसाइंस का आईपीओ 700 करोड़ रुपये का था। इसके आईपीओ में फ्रेश शेयर जारी करने के साथ ही ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी था। इसका आईपीओ बीते 16 दिसंबर को खुला था और निवेशकों को इसमें 20 दिसंबर तक पैसे लगाने का मौका मिला था।आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए जबकि प्रमोटर सतीश वामन बाघ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत 500 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की थी।
86 देशों में कंपनी का निर्यात
एपीआई बनाने और इसकी आपूर्ति करने वाली दिग्गज कंपनी सुप्रिया लाइफसाइंस का मुख्य फोकस रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर है। 1 अप्रैल 2021 से 31 अक्तूबर 2021 तक कंपनी के प्रोडक्ट्स को 86 देशों के 346 डिस्ट्रीब्यूटर्स समेत 1296 ग्राहकों को निर्यात किया गया। कंपनी का एपीआई बिजनेस यूरोप, लैटिन अमेरिका, एशिया और नॉर्थ अमेरिका में फैला हुआ है।
Source link
Like this:
Like Loading...
Business Diary Hindi News, Business Diary News in Hindi, Business News in Hindi, supriya lifescience ipo, supriya lifescience ipo dates, supriya lifescience ipo gmp, supriya lifescience ipo listing, supriya lifescience ipo lot size, supriya lifescience ipo news, supriya lifescience ipo price band, supriya lifescience ipo share price, supriya lifescience ipo today, supriya lifescience ltd ipo