Tech

iPhone 15 सीरीज में मिल सकता है 5X वाला टेलीफोटो लेंस

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 24 Jan 2022 10:51 AM IST

सार

रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल पार्ट्स की टेस्टिंग हो रही है। टेस्टिंग पूरा होने के बाद 2023 के iPhone लाइनअप यानी iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में पेरीस्कोप लेंस मिलेगा।

ख़बर सुनें

आईफोन 14 सीरीज की लॉन्चिंग का अभी कोई अता-पता नहीं है लेकिन iPhone 15 सीरीज को लेकर लीक रिपोर्ट आने लगी हैं। कहा जा रहा है कि एपल ने iPhone 15 के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग शुरू कर दी है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 15 के प्रो मॉडल के साथ 5x वाला टेलीफोटो (पेरिस्कोप) लेंस मिलेगा।

9टू5मैक की एक रिपोर्ट में एनालिस्ट Jeff Pu ने अपकमिंग आईफोन के बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल पार्ट्स की टेस्टिंग हो रही है। टेस्टिंग पूरा होने के बाद 2023 के iPhone लाइनअप यानी iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में पेरीस्कोप लेंस मिलेगा।

ऐसा पहली बार नहीं होगा जब किसी स्मार्टफोन में पेरिस्कोप मिलेगा। बाजार में पेरिस्कोप लेंस वाले कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन पहले से मौजूद हैं, हालांकि यदि यह रिपोर्ट सच होती है तो आईफोन में पहली बार पेरिस्कोप लेंस देखने को मिलेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 14 को लेकर भी तमाम तरह के दावे सामने आ रहे हैं। अब एक नए दावे में कहा जा रहा है कि iPhone 14 सीरीज के साथ नॉच को हटा दिया जाएगा। 

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 14 सीरीज के साथ आईफोन का आइकॉनिक नॉच नहीं मिलेगा। iPhone 14 सीरीज के आईफोन को पिल शेप पंचहोल डिस्प्ले दी जाएगी। इसके अलावा फोन में अंडर डिस्प्ले फेस आईडी मिलेगी और अन्य जरूरी सेंसर भी अंडर डिस्प्ले ही होंगे।

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि iPhone 14 सीरीज के सिर्फ प्रो मॉडल को पिल शेप में पेश किया जाएगा, जबकि रेगुलर मॉडल पुराने नॉच के साथ ही रिलीज होंगे। कोरिया की एक वेबसाइट ने दावा किया है कि iPhone 14 Pro और 14 Pro Max के साथ एपल पंचहोल डिस्प्ले देगी

विस्तार

आईफोन 14 सीरीज की लॉन्चिंग का अभी कोई अता-पता नहीं है लेकिन iPhone 15 सीरीज को लेकर लीक रिपोर्ट आने लगी हैं। कहा जा रहा है कि एपल ने iPhone 15 के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग शुरू कर दी है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 15 के प्रो मॉडल के साथ 5x वाला टेलीफोटो (पेरिस्कोप) लेंस मिलेगा।

9टू5मैक की एक रिपोर्ट में एनालिस्ट Jeff Pu ने अपकमिंग आईफोन के बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल पार्ट्स की टेस्टिंग हो रही है। टेस्टिंग पूरा होने के बाद 2023 के iPhone लाइनअप यानी iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में पेरीस्कोप लेंस मिलेगा।

ऐसा पहली बार नहीं होगा जब किसी स्मार्टफोन में पेरिस्कोप मिलेगा। बाजार में पेरिस्कोप लेंस वाले कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन पहले से मौजूद हैं, हालांकि यदि यह रिपोर्ट सच होती है तो आईफोन में पहली बार पेरिस्कोप लेंस देखने को मिलेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 14 को लेकर भी तमाम तरह के दावे सामने आ रहे हैं। अब एक नए दावे में कहा जा रहा है कि iPhone 14 सीरीज के साथ नॉच को हटा दिया जाएगा। 

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 14 सीरीज के साथ आईफोन का आइकॉनिक नॉच नहीं मिलेगा। iPhone 14 सीरीज के आईफोन को पिल शेप पंचहोल डिस्प्ले दी जाएगी। इसके अलावा फोन में अंडर डिस्प्ले फेस आईडी मिलेगी और अन्य जरूरी सेंसर भी अंडर डिस्प्ले ही होंगे।

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि iPhone 14 सीरीज के सिर्फ प्रो मॉडल को पिल शेप में पेश किया जाएगा, जबकि रेगुलर मॉडल पुराने नॉच के साथ ही रिलीज होंगे। कोरिया की एक वेबसाइट ने दावा किया है कि iPhone 14 Pro और 14 Pro Max के साथ एपल पंचहोल डिस्प्ले देगी

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: