बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान फिल्मी दुनिया के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनकी हर एक पोस्ट को उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं लेकिन इस बार सारा अली खान ने जो पोस्ट की है उसने फैंस का दिल जीत लिया है। इन तस्वीरों में सारा का एक अलग अंदाज देखने को मिला है। सारा की लेटेस्ट तस्वीरों में वे बकरी चराती और ट्रैक्टर पर बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं।
इस समय सारा ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वे किसी गांव में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में वह गांव के किसी व्यक्ति के साथ नजर आ रही हैं। उनके आस-पास बकरियां और भेड़ भी दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों में सारा का अंदाज बेहद ही सादगी भरा है। उन्होंने नीले रंग का सलवार सूट पहना हुआ है।
अगर बात सारा के वर्क फ्रंट की करें तो हाल ही में वह फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आईं थी। इस फिल्म में सारा ने बिहार की एक लड़की रिंकू का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर धनुष और अक्षय कुमार नजर आए थे। अपनी आगामी फिल्म में सारा अली खान अभिनेता विक्की कौशल के अपोजिट नजर आने वाली हैं।
