आमिर खान की बेटी आयरा खान उन स्टार किड्स में से हैं, जिन्होंने भले ही फिल्मों दुनिया में कदम न रखा हो लेकिन वह हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। आयरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आयरा खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी बोल्ड हैं और वह बॉयफ्रेंड नुपुर संग अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब आयरा ने नुपुर की मां से साड़ी लेकर पहनी और इस साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इस साड़ी के लिए उन्होंने नुपुर की मां को थैंक्स भी कहा है।
आयरा खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह व्हाइट कलर की सिंपल कॉटन की साड़ी में नजर आ रही हैं। आयरा ने अपने बालों को खुला रखा है और स्माइल करती नजर आ रही हैं। आयरा ने एक साथ दो से तीन तस्वीरें शेयर की हैं। जहां एक तस्वीर में आयरा, नुपुर और उनकी मां तीनों नजर आ रहे हैं तो वहीं एक तस्वीर में आयरा बॉयफ्रेंड नुपुर संग दिखाई दे रही हैं और एक तस्वीर में आयरा ने अकेले पोज दिया है, जिसमें वह हैडबैग लिए दिखाई दे रही हैं। इन सभी तस्वीरों में सिंपल लुक में वह खूबसूरत लग रही हैं।
आयरा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, बॉम्बे की कढ़ाई कॉटन साड़ी, हैप्पी संडे। इसी के साथ उन्होंने इस साड़ी के लिए शुक्रिया भी कहा है और अपने हैंडबैग को भी मेंशन किया है। यूजर्स को आयरा खान की ये तस्वीरें खूब पसंद आ रही हैं और लोग इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
ira khan
– फोटो : instagram
एक यजूर ने इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ”फैशन को स्टाइलिश स्टेटमेंट बनाते हुए बोल्डनेस अटेंशन का सबसे बड़ा लेवल। तो वहीं एक और यूजर ने कहा, ‘आप पर गर्व है मुझे आप हर स्थिति को बहुत खुशी से हैंडल करते हैं’। आपको बता दें की अक्सर आयरा को ट्रोल भी कर दिया जाता है, लेकिन वह इन सारी चीजों को हमेशा ही बहुत अच्छी तरह से संभालती हैं। अभी हाल ही में आयरा को उनके और पिता आमिर खान के रिश्तें को लेकर ट्रोल किया था लेकिन आयरा ने इसका बहुत ही अच्छी तरह से जवाब दिया था।