Sports

India vs Pakistan LIVE: कांस्य पदक के लिए आज उतरेगी टीम इंडिया, कुछ देर बाद पाकिस्तान से भिड़ंत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Wed, 22 Dec 2021 01:11 PM IST

सार

एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जापान से मिली अप्रत्याशित हार के बाद भारतीय टीम आज कांस्य पदक जीतने के लिए उतरेगी। उसका मुकाबला कुछ देर बाद पाकिस्तान से ढाका में होगा। दोनों टीमें इससे पहले ग्रुप दौर में आमने-सामने हो चुकी हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

विस्तार

एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जापान से मिली अप्रत्याशित हार के बाद भारतीय टीम आज कांस्य पदक जीतने के लिए उतरेगी। उसका मुकाबला कुछ देर बाद पाकिस्तान से ढाका में होगा। दोनों टीमें इससे पहले ग्रुप दौर में आमने-सामने हो चुकी हैं। तब टीम इंडिया को 3-1 से शानदार जीत मिली थी। भारत उस लय को कायम रखते हुए कम से कम कांस्य जीतकर स्वदेश लौटना चाहेगा।

फाइनल रद्द होने के बाद एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करण में भारत-पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। भारत इस बार सेमीफाइनल में जापान से हार गया जबकि पाकिस्तान को दक्षिण कोरिया से हार मिली।

पहली बार कांस्य पदक मैच में आमने-सामने

दोनों टीमें पहली बार कांस्य पदक मैच के लिए आमने-सामने होंगी। इससे पहले टूर्नामेंट के इतिहास में चार बार नॉकआउट मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच भिड़ंत हुई है, लेकिन सभी मैच फाइनल थे। 2011 में भारत ने पाकिस्तान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था। 2012 में पाकिस्तान ने भारत को 5-4 से हराया था। 2016 में भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से रौंदा था। 2018 में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया था।

कब, कहां और कितने बजे देख सकते हैं मैच?

यह मैच बांग्लादेश की राजधानी ढाका में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। भारत में इसे आप दोपहर 3:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 एचडी और डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। डिज्नी+हॉटस्टार पर इसे ऑनलाइन भी देख पाएंगे।

भारतीय टीम:

गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा

डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह (उपकप्तान), गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, दीपसन टिर्की, वरुण कुमार, नीलम संजीव ज़ेस, मंदीप मोर

मिडफील्डर: हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), जसकरण सिंह, सुमित, राजकुमार पाल, आकाशदीप सिंह, शमशेर सिंह

फॉरवर्ड: ललित कुमार उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, शिलानंद लकड़ा।

पाकिस्तान की टीम

गोलकीपर: वकार, अब्दुल्लाह इश्तिआक।

डिफेंडर: मुबासिर अली, अम्माद शकील भट्ट, तजीम उल हसन, मुहम्मद अब्दुल्लाह, अकील अहमद।

मिडफील्डर: अबू बकार महमूद, मोईन शकील, हमाद-उद-दिन अंजुम, गजनफार अली, अजफर याकूब।

फॉरवर्ड: मोहम्मद उमर भट्ट, अली शान, एजाज अहमद, राना वाहीद, जुनैद मंजूर, अफराज, अहमद नदीम, मोहम्मद सलमान रज्जाक।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: