स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 13 Jan 2022 03:56 PM IST
सार
सिंधु ने पहले गेम में इरा को आउटक्लास किया। इसके बाद दूसरे गेम में भी सिंधु ने अपने आक्रामक खेल को जारी रखा और 30 मिनट के अंदर मैच जीत लिया।
पीवी सिंधु
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
भारत की स्टार शटलर और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के अगले राउंड में पहुंच गई हैं। गुरुवार को नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर हॉल में खेले गए दूसरे राउंड के मैच में उन्होंने इरा शर्मा को 21-10, 21-10 से हरा दिया।
सिंधु ने पहले गेम में इरा को आउटक्लास किया और ये गेम 13 मिनट के अंदर जीत लिया। इसके बाद दूसरे गेम में भी सिंधु ने अपने आक्रामक खेल को जारी रखा और 30 मिनट के अंदर मैच जीत लिया। इससे पहले इस टूर्नामेंट में कोरोना के सात मामले सामने आए।
विश्व बैडमिंटन फेडरेशन ने गुरुवार को सात खिलाड़ियों के संक्रमित होने की पुष्टि की है। यह सभी भारतीय खिलाड़ी हैं। इसमें स्टार पुरुष शटलर किदांबी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा, रितिका राहुल ठक्कर, त्रिशा जॉली, मिथुन मंजुनाथ, सिमरन अमन सिंघी और खुशी गुप्ता शामिल हैं।
बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि इन्हें रिप्लेस नहीं किया जाएगा और इनके विपक्षी खिलाड़ी को वॉकओवर दिया जाएगा। यह टूर्नामेंट एचएसबीसी बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 का हिस्सा है। विजेता खिलाड़ी को करीब 30 लाख रुपये (400000 USD) दिए जाएंगे।
