सार
आईफा अवॉर्ड्स के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयेजित हुई। इसमें सलमान खान, वरुण धवन, मनीष पॉल और अनन्या पांडे मौजूद रहे। इस बार आईफा के 22वें एडिशन का आयोजन 20 और 21 मई को होगा, जिसे सलमान खान और रितेश देशमुख होस्ट करते नजर आएंगे।
इस साल आईफा अवॉर्ड्स 2022 जल्द ही आने वाले हैं। सोमवार को आईफा अवॉर्ड्स के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयेजित हुई। इसमें सलमान खान, वरुण धवन, मनीष पॉल और अनन्या पांडे मौजूद रहे। इस दौरान सलमान खान अनन्या पांडे के साथ उनके पिता चंकी पांडे का नाम लेकर खूब मस्ती करते नजर आए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान अनन्या पांडे से पूछते हैं कि तुम जानती हो ये कौनसा आईफा होने जा रहा है? इस पर अनन्या कहती हैं कि ये 2022 है। इतने ही मनीष पॉल और वरुण धवन कहते हैं कि 2022 तो साल है। इसके बाद अनन्या कहती हैं कि हां ये 22वां एडिशन है। मनीष पॉल सलमान से कहते हैं कि आपको पता है ये इनका पहला आईफा है, आप अनन्या को कोई टिप देना चाहेंगे। इस पर सलमान कहते हैं कि अनन्या आप नेक्सा वालों से पूछ लो कि आपको गाड़ी फ्री मिल रही है या नहीं।
इसके बाद सलमान का कहा मानकर अनन्या नेक्सा वालों से पूछती हैं कि क्या मुझे गाड़ी मिल रही है। जब नेक्स वाले उन्हें कहते है कि हां मिलेगी, तो एकदम से सलमान कहते हैं कि सर चंकी पांडे की बेटी है, बाप पर गई है। सलमान की बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) का आयोजन हर साल अलग-अलग जगह होता है। इसमें पूरा बॉलीवुड हिस्सा लेता है। इस बार आईफा के 22वें एडिशन का आयोजन 20 और 21 मई को यस आईलैंड, अबू धाबी में होगा। इस बार आईफा नाइट को सलमान खान और रितेश देशमुख होस्ट करते नजर आएंगे।
विस्तार
इस साल आईफा अवॉर्ड्स 2022 जल्द ही आने वाले हैं। सोमवार को आईफा अवॉर्ड्स के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयेजित हुई। इसमें सलमान खान, वरुण धवन, मनीष पॉल और अनन्या पांडे मौजूद रहे। इस दौरान सलमान खान अनन्या पांडे के साथ उनके पिता चंकी पांडे का नाम लेकर खूब मस्ती करते नजर आए।
Source link
Like this:
Like Loading...
ananya pandey, Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, Entertainment News in Hindi, Iifa 2022, iifa awards 2022, iifa in yas island, iifa press conference, iifa press conference 2022, iifa yas island, Manish paul, Salman Khan, Varun Dhawan, yas island abu dhabi