स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 28 Dec 2021 02:13 AM IST
सार
स्नो लेपर्ड के नाम से मशहूर रियल कश्मीर के लिए टियागो (8वें, 45+2वें मिनट) ने पहले हाफ तो मेसन रॉबर्टसन (66वें मिनट) ने दूसरे हाफ में गोल किए।
आई लीग
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
टियागो ऐडन के दो गोल से रियल कश्मीर ने आई लीग फुटबॉल के अपने पहले मुकाबले में आइजोल एफसी को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से पराजित कर जीत के साथ शुरुआत की।
स्नो लेपर्ड के नाम से मशहूर रियल कश्मीर के लिए टियागो (8वें, 45+2वें मिनट) ने पहले हाफ तो मेसन रॉबर्टसन (66वें मिनट) ने दूसरे हाफ में गोल किए। आइजोल के लिए लालथाकिमा राल्ते (38वें मिनट) और रामहलुनचुंगा (85वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।
टियागो के दो गोल से रियल कश्मीर की टीम हाफ टाइम तक 2-1 से आगे थी। मध्यांतर के बाद मेसन ने रियल कश्मीर की बढ़त 3-1 कर दी। रामहलुनचुंगा ने अंतिम क्षणों में गोल तो किया पर वह आइजोल की टीम की हार नहीं टाल पाए।