स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 18 Feb 2022 11:36 PM IST
सार
भारतीय टीम इसके बाद 19 और 20 मार्च को अर्जेंटीना से खेलेगी। इसके बाद दो और तीन अप्रैल को भारतीय महिला और पुरुष टीमें इंग्लैंड की मेजबानी करेगी।
हॉकी लीग
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
भारतीय पुरुष और महिला टीमों के स्पेन के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग के घरेलू मुकाबले 26 और 27 फरवरी को यहां दर्शकों के बिना खेले जाएंगे। ये मैच कलिंगा स्टेडियम पर होंगे।
हॉकी इंडिया ने कहा, ‘इन मैचों को टीवी पर ही देखा जा सकता क्योंकि हॉकी इंडिया और एफआईएच ने इनका आयोजन दर्शकों के बिना कराने का फैसला किया है।’
भारतीय टीम इसके बाद 19 और 20 मार्च को अर्जेंटीना से खेलेगी। इसके बाद दो और तीन अप्रैल को भारतीय महिला और पुरुष टीमें इंग्लैंड की मेजबानी करेगी।
महासंघ ने कहा कि मार्च के बाद होने वाले मैचों के लिए हालात की समीक्षा फरवरी के आखिर में की जाएगी।
