Tech

Hisense ने दिवाली से पहले भारत में एक साथ लॉन्च किए तीन स्मार्ट QLED टीवी

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 22 Oct 2021 11:11 AM IST

सार

टीवी 2K पिक्चर को 4K रिजॉल्यूशन में बदल सकता है और न्वाइज को भी कम करता है। टीवी के साथ गूगल असिस्टेंट, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और इथरनेट के अलावा HDMI और USB पोर्ट है।

ख़बर सुनें

Hisense ने भारतीय बाजार में एक साथ अपने तीन नए स्मार्ट QLED टीवी पेश किए हैं। Hisense के इन तीनों टीवी में क्वॉटम डॉट टेक्नोलॉजी दी गई है जिसके लेकर बेहतर कॉन्ट्रास्ट, बेहतर व्हाइट, डीपर ब्लैक और बेहतर कलर्स का दावा किया गया है। इन तीनों टीवी के मॉडल क्रमशः Hisense 55U6G, Hisense 65U6G और Hisense 75U80G हैं जिनकी साइज क्रमशः 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच है। Hisense के इन तीनों टीवी में एंड्रॉयड 11 और डॉल्बी एटमॉस के अलावा डॉल्बी विजन डिस्प्ले का सपोर्ट है।

Hisense 55U6G, Hisense 65U6G, Hisense 75U80G की भारत में कीमत
Hisense 55U6G को लॉन्चिंग ऑफर के तहत 59,990 रुपये, Hisense 65U6G को 84,990 रुपये और Hisense 75U80G को 3,99,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Hisense 55U6G और Hisense 75U80G की बिक्री तमाम ई-कॉमर्स और रिटेल स्टोर से हो रही है, जबकि Hisense 65U6G को अगले महीने उपलब्ध कराया जाएगा।

Hisense 55U6G की स्पेसिफिकेशन
Hisense 55U6G में 55 इंच की 4K UHD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 3840×2160 पिक्सल है। डिस्प्ले का पैनल LED बैकलाइट QLED है जिसके साथ क्वॉटम डॉट टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है और ब्राइटनेस 700 निट्स है। डिस्प्ले के साथ डॉल्बी विजन के अलावा HDR10, HLG HDR और HEVC (H.265) डीकोडर का सपोर्ट है। टीवी में 24W का स्पीकर है जिसके साथ डॉल्बी ऑडियो और डॉल्बी अटमॉस का सपोर्ट है। टीवी में क्वॉडकोर प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mali470MP GPU और 2 जीबी रैम है। इस टीवी में एक खास टेक्नोलॉजी भी है जिसे लेकर दावा है कि यह टीवी 2K पिक्चर को 4K रिजॉल्यूशन में बदल सकता है और न्वाइज को भी कम करता है। टीवी के साथ गूगल असिस्टेंट, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ और इथरनेट के अलावा HDMI और USB पोर्ट है।

Hisense 65U6G की स्पेसिफिकेशन
Hisense 55U6G की  तरह ही Hisense 65U6G में 4K UHD OLED डिस्प्ले है जिसके साथ क्वॉटम डॉट टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। इसके साथ भी डॉल्बी विजन के अलावा HDR10, HLG HDR और HEVC (H.265) डीकोडर का सपोर्ट है। टीवी में 24W का स्पीकर है जिसके साथ डॉल्बी ऑडियो और डॉल्बी अटमॉस का सपोर्ट है। टीवी में क्वॉडकोर प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mali470MP GPU और 2 जीबी रैम है। इस टीवी में एक खास टेक्नोलॉजी भी है जिसे लेकर दावा है कि यह टीवी 2K पिक्चर को 4K रिजॉल्यूशन में बदल सकता है और न्वाइज को भी कम करता है। टीवी के साथ गूगल असिस्टेंट, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और इथरनेट के अलावा HDMI और USB पोर्ट है।

Hisense 75U80G की स्पेसिफिकेशन
Hisense 75U80G में 75 इंच की 8K UHD OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 7680×4320 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसके साथ डॉल्बी विजन, और डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है। इस टीवी में भी क्वॉडकोर प्रोसेसर है जिसके साथ Mali G52 MC2 GPU ग्राफिक्स और 5 जीबी रैम है। इसमें 36W का ऑडियो आउटपुट है। टीवी के साथ गूगल असिस्टेंट, गूगल प्ले-स्टोर, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ और इथरनेट के अलावा HDMI और USB पोर्ट है।

विस्तार

Hisense ने भारतीय बाजार में एक साथ अपने तीन नए स्मार्ट QLED टीवी पेश किए हैं। Hisense के इन तीनों टीवी में क्वॉटम डॉट टेक्नोलॉजी दी गई है जिसके लेकर बेहतर कॉन्ट्रास्ट, बेहतर व्हाइट, डीपर ब्लैक और बेहतर कलर्स का दावा किया गया है। इन तीनों टीवी के मॉडल क्रमशः Hisense 55U6G, Hisense 65U6G और Hisense 75U80G हैं जिनकी साइज क्रमशः 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच है। Hisense के इन तीनों टीवी में एंड्रॉयड 11 और डॉल्बी एटमॉस के अलावा डॉल्बी विजन डिस्प्ले का सपोर्ट है।

Hisense 55U6G, Hisense 65U6G, Hisense 75U80G की भारत में कीमत

Hisense 55U6G को लॉन्चिंग ऑफर के तहत 59,990 रुपये, Hisense 65U6G को 84,990 रुपये और Hisense 75U80G को 3,99,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Hisense 55U6G और Hisense 75U80G की बिक्री तमाम ई-कॉमर्स और रिटेल स्टोर से हो रही है, जबकि Hisense 65U6G को अगले महीने उपलब्ध कराया जाएगा।

Hisense 55U6G की स्पेसिफिकेशन

Hisense 55U6G में 55 इंच की 4K UHD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 3840×2160 पिक्सल है। डिस्प्ले का पैनल LED बैकलाइट QLED है जिसके साथ क्वॉटम डॉट टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है और ब्राइटनेस 700 निट्स है। डिस्प्ले के साथ डॉल्बी विजन के अलावा HDR10, HLG HDR और HEVC (H.265) डीकोडर का सपोर्ट है। टीवी में 24W का स्पीकर है जिसके साथ डॉल्बी ऑडियो और डॉल्बी अटमॉस का सपोर्ट है। टीवी में क्वॉडकोर प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mali470MP GPU और 2 जीबी रैम है। इस टीवी में एक खास टेक्नोलॉजी भी है जिसे लेकर दावा है कि यह टीवी 2K पिक्चर को 4K रिजॉल्यूशन में बदल सकता है और न्वाइज को भी कम करता है। टीवी के साथ गूगल असिस्टेंट, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ और इथरनेट के अलावा HDMI और USB पोर्ट है।

Hisense 65U6G की स्पेसिफिकेशन

Hisense 55U6G की  तरह ही Hisense 65U6G में 4K UHD OLED डिस्प्ले है जिसके साथ क्वॉटम डॉट टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। इसके साथ भी डॉल्बी विजन के अलावा HDR10, HLG HDR और HEVC (H.265) डीकोडर का सपोर्ट है। टीवी में 24W का स्पीकर है जिसके साथ डॉल्बी ऑडियो और डॉल्बी अटमॉस का सपोर्ट है। टीवी में क्वॉडकोर प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mali470MP GPU और 2 जीबी रैम है। इस टीवी में एक खास टेक्नोलॉजी भी है जिसे लेकर दावा है कि यह टीवी 2K पिक्चर को 4K रिजॉल्यूशन में बदल सकता है और न्वाइज को भी कम करता है। टीवी के साथ गूगल असिस्टेंट, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और इथरनेट के अलावा HDMI और USB पोर्ट है।

Hisense 75U80G की स्पेसिफिकेशन

Hisense 75U80G में 75 इंच की 8K UHD OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 7680×4320 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसके साथ डॉल्बी विजन, और डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है। इस टीवी में भी क्वॉडकोर प्रोसेसर है जिसके साथ Mali G52 MC2 GPU ग्राफिक्स और 5 जीबी रैम है। इसमें 36W का ऑडियो आउटपुट है। टीवी के साथ गूगल असिस्टेंट, गूगल प्ले-स्टोर, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ और इथरनेट के अलावा HDMI और USB पोर्ट है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: