बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Tue, 01 Mar 2022 12:54 PM IST
सार
US Reaches 65,000 H-1B Visa Cap: अमेरिका को वित्त वर्ष 2022 के लिए कांग्रेस द्वारा तय 65,000 एच-1बी वीजा सीमा तक पहुंचने के लिए पर्याप्त आवेदन मिल चुके हैं।संसद के आदेशानुसार, यूएस हर साल अधिकतम 65,000 एच-1बी वीजा और अमेरिकी उन्नत डिग्री छूट श्रेणियों के तहत अतिरिक्त 20,000 एच-1बी वीजा जारी कर सकता है।
अमेरिका की एक संघीय एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2022 के लिए कांग्रेस द्वारा तय 65,000 एच-1बी वीजा सीमा तक पहुंचने के लिए पर्याप्त आवेदन मिल चुके हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी संसद के आदेशानुसार, यूएस हर साल अधिकतम 65,000 एच-1बी वीजा और अमेरिकी उन्नत डिग्री छूट श्रेणियों के तहत अतिरिक्त 20,000 एच-1बी वीजा जारी कर सकता है।
एच-1बी एक गैर प्रवासी वीजा
बता दें कि एच-1बी वीजा एक गैर प्रवासी वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विशेषज्ञता वाले विशेष कार्यों के लिए विदेशी कर्मियों को तैनात करने की अनुमति देता है। आईटी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मियों की नियुक्ति के लिए इसी वीजा पर निर्भर रहती हैं। भारत समेत विदेशी पेशेवरों में इस कार्य वीजा की सर्वाधिक मांग रहती है।
यूएससीआईसी ने दी जानकारी
हर साल प्राप्त होने वाले वीजा संबंधी आवेदनों की छंटनी का काम करने वाली अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईसी) ने बताया कि उसे वित्त वर्ष 2022 के लिए संसद द्वारा तय सीमा तक पहुंचने के लिए पर्याप्त आवेदन मिल गए हैं। पंजीकरण कराने वाले जिन आवेदकों का चयन नहीं किया गया है, उन्हें उनके ऑनलाइन खातों के जरिए इसकी सूचना दी जा चुकी है।
विस्तार
अमेरिका की एक संघीय एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2022 के लिए कांग्रेस द्वारा तय 65,000 एच-1बी वीजा सीमा तक पहुंचने के लिए पर्याप्त आवेदन मिल चुके हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी संसद के आदेशानुसार, यूएस हर साल अधिकतम 65,000 एच-1बी वीजा और अमेरिकी उन्नत डिग्री छूट श्रेणियों के तहत अतिरिक्त 20,000 एच-1बी वीजा जारी कर सकता है।
एच-1बी एक गैर प्रवासी वीजा
बता दें कि एच-1बी वीजा एक गैर प्रवासी वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विशेषज्ञता वाले विशेष कार्यों के लिए विदेशी कर्मियों को तैनात करने की अनुमति देता है। आईटी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मियों की नियुक्ति के लिए इसी वीजा पर निर्भर रहती हैं। भारत समेत विदेशी पेशेवरों में इस कार्य वीजा की सर्वाधिक मांग रहती है।
यूएससीआईसी ने दी जानकारी
हर साल प्राप्त होने वाले वीजा संबंधी आवेदनों की छंटनी का काम करने वाली अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईसी) ने बताया कि उसे वित्त वर्ष 2022 के लिए संसद द्वारा तय सीमा तक पहुंचने के लिए पर्याप्त आवेदन मिल गए हैं। पंजीकरण कराने वाले जिन आवेदकों का चयन नहीं किया गया है, उन्हें उनके ऑनलाइन खातों के जरिए इसकी सूचना दी जा चुकी है।
Source link
Like this:
Like Loading...
america, Business Diary Hindi News, Business Diary News in Hindi, Business Hindi News, Business news, Business News in Hindi, h-1b visa, h-1b visa limit, h1b visa cap, h1b visa cap for 2022, news in hindi, United states, Uscis, अमेरिकी वीजा, एच-1बी वीजा