बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Tue, 28 Dec 2021 05:20 PM IST
सार
Gold Silver Latest Price In India: राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत मंगलवार को एक बार फिर बढ़ गई। आज सोना 80 रुपये की तेजी के साथ 47,233 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार दिन में यह कीमती पीली धातु 47,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
ख़बर सुनें
विस्तार
चांदी में जबरदस्त तेजी आई
सोने के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके साथ ही चांदी भी खूब चमक रही है। आज चांदी की कीमत 580 रुपये की तेजी के साथ 61,266 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी दिन में 60,686 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,814 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 23.07 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
विशेषज्ञों ने बताई तेजी की वजह
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल ने कहा कि मंगलवार को कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमतों के साथ 1,814 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। कमजोर डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 34 पैसे उछलकर 74.66 पर बंद हुआ।