12:43 AM, 10-Mar-2022
गोवा-मणिपुर चुनाव परिणाम: आज सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना, गोवा की 40 और मणिपुर की 60 सीटों के आएंगे नतीजे
10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में सभी चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। अब सबकी नजर आज जारी होने वाले नतीजों पर है। गोवा में विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए 301 उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद हो चुकी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, गोवा में कुल 78.94 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं मणिपुर में दो चरणों में चुनाव हुए थे और दोनों चरणों को मिलाकर यहां 265 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। पिछले चुनाव यानी 2017 में मणिपुर और गोवा दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार थी। इस बार गोवा में कांग्रेस, भाजपा, टीएमसी, आप, के अलावा शिवसेना और राकांपा गठबंधन मैदान में थीं, तो मणिपुर में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला है।
