आपका मेल रिसीवर ने पढ़ा या नहीं ऐसे करें चेक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : iStock
आज के समय में अधिकतर लोगों को किसी भी काम के लिए मेल करने की आवश्यकता होती है। वहीं कई बार हम किसी को मेल करते हैं तो हमें उस मेल के जवाब का इंतजार रहता है। बहुत समय बात भी जवाब नहीं आता तो हमारे मन में ये सवाल आता है कि, क्या सामने वाले ने मेल देखा भी या नहीं? लेकिन दुर्भाग्य ये है कि मेल में ऐसी सुविधा नहीं दी गई है, जिससे पता चल सके कि सामने वाले ने मेल पढ़ा है या नहीं। लेकिन खुशी की बात ये है कि अब आपकी ये समस्या दूर हो सकती है। आज हम आपको ऐसी ट्रिक बनाते जा रहे हैं जिससे आप ये चेक कर सकते हैं कि आपका मेल किस समय, किस दिन और कितनी बार देखा गया है। ऐसा करना बेहद आसान है, इसके लिए आपको बस निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और आप आसानी से अपना काम कर सकते हैं।
आपका मेल रिसीवर ने पढ़ा या नहीं ऐसे करें चेक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : iStock
- इसके लिए आपको गूगल पर मेलट्रैक एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना होगा। ऐसा करने के लिए गूगल पर मेलट्रैक एक्सटेंशन टाइप करके सर्च करें। वेबसाइट ओपन होने पर Add to Chrome पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपसे गूगल अकाउंट जोड़ने के लिए कहा जाएगा। ईमेल आईडी टाइप करके जोड़ते समय आपसे मेलट्रैक ईमेल का एक्सेस मांगा जाएगा। यहां आप Allow बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आप आसानी से अपने सभी भेजे गए मेल ट्रैक कर सकते हैं।
आपका मेल रिसीवर ने पढ़ा या नहीं ऐसे करें चेक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : iStock
- अब इसे एक्टिवेट करने के लिए फोन में जीमेल खोलना है और नया मेल कंपोज करना है। मेल लिखने के बाद उसे भेजने से पहले, सेंड बटन के पास बने तीन डॉट वाले आइकन पर क्लिक करें।
आपका मेल रिसीवर ने पढ़ा या नहीं ऐसे करें चेक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : iStock
- अब आपको ड्रॉप-डाउन मेनू में Insert from Mailtrack नाम का विकल्प दिखाई देगा, जिसे क्लिक करके आपको Track Email को सेलेक्ट करना है। ऐसा करते ही सेटिंग एक्टिवेट हो जाएगी। अब आप आसानी से अपने भेजे हुए ईमेल को मेलट्रैक के डैशबोर्ड से ट्रैक कर सकते हैं।
आपका मेल रिसीवर ने पढ़ा या नहीं ऐसे करें चेक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : Pixabay
- इसके अलावा जीमेल के मोबाइल वर्जन पर भी आप ये स्टेटस चेक कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए ये जरूरी है कि आपने मेलट्रैक यूज करके किसी मैसेज का रिप्लाई किया हो। साथ ही हर ईमेल के नीचे दिए Available add-ons ऑप्शन पर क्लिक करके भी आप आसानी से मेल ट्रैक कर सकते हैं।